बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एक्टर UNICEF (युनाइटेड नेशन इंटरनेशनल चिल्ड्रेन इमरजेंसी फंड) इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बन गये हैं। UNICEF इंडिया ने आयुष्मान खुराना को राष्ट्रीय दूत के तौर पर नियुक्त करने की घोषणा की। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने हर बच्चे के जीवित रहने, फलने-फूलने, सुरक्षित रहने के अधिकारों को सुनिश्चित करने और उनके फैसलों में उनकी आवाज को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ के साथ हाथ मिलाया है। बता दें कि आयुष्मान पहले से ही समाज कार्य से जुड़े रहे हैं। अब उनको एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गयी है।
नेशनल एंबेसडर बनने पर एक्टर ने जाहिर की खुशी
UNICEF इंडिया के नेशनल एंबेसडर बनने पर आयुष्मान खुराना ने खुशी जाहिर की है। खुराना ने कहा कि यूनिसेफ इंडिया के साथ एक राष्ट्रीय दूत के तौर पर बाल अधिकारों की वकालत को आगे बढ़ाना वास्तव में मेरे लिए सम्मान का विषय है। भारत में बच्चे और किशोर जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं, उनके प्रति मैं जुनूनी हूं। यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट होने के नाते मैंने बच्चों के साथ इंटरनेट सुरक्षा, अभद्र भाषा, तस्वीरों, इंटरनेट पर धमकी देकर तंग करना, मानसिक स्वास्थ्य और लैंगिक समानता पर बातचीत की है। यूनिसेफ के साथ इस नयी भूमिका में मैं बाल अधिकारों के लिए दृढ़ आवाज बनाये रखूगां।
View this post on Instagram
आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 जल्द होगी रिलीज
आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2022 उनके करियर के लिहाज से ज्यादा खास नहीं रहा। वे ‘ऐन एक्शन हीरो’ और ‘डॉक्टर जी’ जैसी फिल्मों में नजर आये थे। लेकिन दोनों ही फिल्मों को फैंस का सपोर्ट नहीं मिला। फिलहाल साल 2023 में भी एक्टर के पास सिर्फ एक ही फिल्म है। वे ड्रीम गर्ल 2 में नजर आयेंगे।