बॉलीवुड के बादशाह की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं। फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ की कमाई कर एक नया इतिहास लिखने जा रही है। फिल्म के सक्सेस के साथ शाहरुख़ अपनी दूसरी फिल्मो के काम में व्यस्त भी हो गए हैं। इस साल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कई बड़ी फिल्मों के साथ बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं। फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) और ‘पठान’ (Pathaan) के बाद शाहरुख ने एक प्रोजेक्ट के लिए साउथ के फेम डायरेक्टर के साथ एटली कुमार (Atlee Kumar) संग काम कर रहे हैं।
शाहरुख़ अपनी फिल्म ‘जवान’ पर काम करने के लिए शाहरुख खान चेन्नई पहुंच गए हैं। शनिवार को शाहरुख और साउथ डायरेक्टर एटली को साथ में चेन्नई रवाना होते देखा गया था। अब चेन्नई से शाहरुख खान की की वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई हैं। इनमें किंग खान को एक्ट्रेस नयनतारा के साथ देखा जा सकता है। दोनों एक दूसरे को गुडबाय कहते नजर आ रहे हैं।
बादशाह के इस प्यार भरे जेस्चर का वीडियो भी फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में शाहरुख खान और नयनतारा साथ नजर आ रहे हैं। शाहरुख एक कार में बैठे हैं और उनके चारों तरफ फैंस खड़े हैं। गाड़ी के बाहर नयनतारा हैं। शाहरुख गाड़ी का दरवाजा खोलते हैं और नयनतारा से मिलते हैं। किंग खान गाड़ी से अपना सिर बाहर निकालते हैं और नयनतारा को गाल पर Kiss करके उन्हें गुडबाय बोलते हैं। वीडियो में शाहरुख खान ने ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग पैंट्स पहनी हुई है। साथ ही उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ है।
1 more Exclusive Video: Welcome King 👑 @iamsrk in Namma #CHENNAI
Nayanthara saying goodbye to SRK & King gave good bye kiss 🥹😭
Our #Chennai team reached to capture @iamsrk sir in our camera 📸
We clicked #ShahRukhKhan𓀠 while leaving at #Nayanthara’s apartment in #CHENNAI pic.twitter.com/7trHm571eW
— ♡♔SRKCFC♔♡™ (@SRKCHENNAIFC) February 11, 2023
Shahrukh Khan इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) में पूरी तरह से डूबे हुए है।2023 में आने वाली इस फिल्म को लेकर वे काफी उत्साहित हैं। वे इस फिल्म से जुड़ी अपडेट भी देते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट के जरिए फिल्म के कलाकारों के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया है। साथ ही यह भी बताया है कि फिल्म के सेट पर साउथ सुपर स्टार रजनीकांत भी आए थे।