27 C
Mumbai
Wednesday, March 29, 2023

दुनिया की सबसे बड़ी बियर बनाने वाली कंपनी के साथ मिलकर भारत में वोडका ब्रैंड लॉन्च करेंगे आर्यन खान

बॉलीवुड के साथ साथ अब आर्यन खान बिज़नेस की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। आर्यन खान बीयर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ऐनहाइसर-बुश इनबेव संग मिलकर भारत में वोडका ब्रैंड लॉन्च करेंगे। आर्यन और उनके पार्टनर बंटी सिंह व लेताई ब्लगोव ने लग्ज़री लाइफस्टाइल ब्रैंड ‘स्लैब वेंचर्स’ लॉन्च किया है जो नॉन-अल्कोहॉलिक पेय पदार्थ समेत प्रीमियम कंज़्यूमर उत्पाद लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

ख़बरों के मुताबिक़ आर्यन खान भारत में एक प्रीमियम वोदका ब्रांड लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए आर्यन खान दुनिया की कुछ सबसे बड़ी शराब कंपनियों में से एक के साथ पार्टनरशिप करेंगे। बता दें कि पिछले हफ्ते ही आर्यन खान ने स्क्रिप्ट और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के क्लैप के साथ फोटो शेयर करके अपने सभी फैंस को सरप्राइज कर दिया था। बता दें कि आर्यन खान ने एक सीरीज लिखी है जिसे वह अपने अंदाज में दर्शकों के सामने परोसेंगे।

क्या है आर्यन खान का प्लान?
बात करें आर्यन खान की लिकर ब्रांड की तो मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें आर्यन के 2 पार्टनर्स होंगे। बंटी सिंह और Leti Blagoeva, इनके साथ मिलकर आर्यन भारत में प्रीमियम वोदका ब्रांड लाने के बारे में सोच रहे हैं जिसे बाद में विस्तार दिया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने स्लैब वेंचर्स नाम की कंपनी भी लॉन्च की है जो Anheuser-Busch InBev (AB InBev) के साथ लोकल लेवल पर पार्टनर करेगी।

More Stories

Latest article

अपनी माँ की सलाह पर मैंने 30 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज़ कराए थे, उसके बाद बहुत आज़ाद महसूस किया: प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शादी के बंधन में बंधे चार साल पूरे हो गये हैं। दोनों एक प्यारी...

आकांक्षा दुबे केस : मौत वाली रात आकांक्षा दुबे के कमरे में कौन था वो अंजान शख्स? 17 मिनट तक रुका, एक्ट्रेस के साथ...

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में एक और नया ट्विस्ट आ गया है। सूत्र बताते हैं कि जिस रात एक्ट्रेस ने खुदकुशी की...

AAP नेता Raghav Chadha के साथ शादी की खबरों पर Parineeti Chopra का पहली बार आया जवाब, वीडियो देखकर आप भी समझ जाएंगे 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...