बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Bollywood Actor Akshay Kumar) की फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर लगातार फ़्लॉप होने से मेकर्स भी काफ़ी परेशान नज़र आ रहे हैं। ऐसे में अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ (OMG 2) को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है। ग़ौरतलब है कि अक्षय कुमार की तीन फ़िल्में बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj), रक्षा बंधन (Raksha Bandhan), सेल्फ़ी (Selfiee) और राम सेतू (Ram Setu) को बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ खास सफलता नहीं मिली।
दरअसल ओह माई गॉड 2′ (OMG 2) को लेकर दावा किया जा रहा है कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा। फिल्म एक्सपर्ट क्रिस्टोफर कनगराज ने अपने ट्वीट में लिखा, ”ओह माय गॉड 2′ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी। ये फिल्म वूट/जियो सिनेमा पर रिलीज हो सकती है।’ इस ट्वीट के सामने आने के बाद से ट्विटर पर #OMG2 ट्रेंड होने लगा और फैंस इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की माँग भी करते नज़र आए।
Akshay Kumar’s #OhMyGod2 will be Direct OTT Release soon on Voot/Jio Cinema. pic.twitter.com/ybXvXLai4P
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) March 16, 2023
एक तरफ़ जहां कुछ फैंस का कहना कि ‘ओह माई गॉड 2’ (OMG 2) थिएटर्स में रिलीज़ डिजर्व करती हैं तो वहीं कुछ का मानना है कि एक और फ़िल्म को फ़्लॉप होने से बचाने का यह अच्छा फ़ैसला हैं।

हालंकि अभी तक ‘ओह माई गॉड 2’ (OMG 2) की रिलीज को लेकर अब तक अक्षय कुमार या फिल्म के मेकर्स के तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
View this post on Instagram
वैसे आपको बता दें कि ओ माई गॉड 2′ (OMG 2) साल 2012 में आई फिल्म ‘ओह माई गॉड’ का सीक्वल है और इसे अमित राय ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।