28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

मुंबई फिल्म सिटी में बॉलीवुड के मेकअप मैन पर किया तेंदुए ने हमला, बोले- मैं बस बच गया- खिलाड़ी कुमार सहित कई बड़े एक्टर्स के लिए कर चुके हैं काम 

मुंबई के गोरेगांव में लगातार तेंदुए के हमले के मामले सामने आ रहे हैं।कुछ दिन पहले तेंदुए ने एक चार साल के मासूम पर हमला किया था। हमले में  बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया था। इसके बाद वन विभाग ने इस तरह के कई आदमखोर तेंदुओं को पकड़ा भी था। लेकिन अब तेंदुए ने एक बार फिर अपना आतंक शुरू कर दिया है। इस बार वो फिल्म सिटी के अंदर मंडरा रहा है। उसने हाल में ही एक मेकअप मैन पर हमला भी कर दिया था जिसमे वो बाल बाल बच गए।

बॉलीवुड के जाने माने मेकअप आर्टिस्ट श्रवण विश्वकर्मा पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया था। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। श्रवण ने बताया कि अपने दोस्त को शूट से छोड़ने गया था, जब उसकी बाइक एक तेंदुए से टकरा गई। श्रवण ने बताया, मैं अपने दोस्त को बाइक से छोड़ने आया था। यह शूट लोकेशन से थोड़ा आगे था और एक सुअर सड़क पार कर रहा था। मैंने सोचा कि जल्दी से यहां से निकल जाऊं। मैंने जैसे ही बाइक की स्पीड बढ़ाई तो देखा कि एक तेंदुआ सुअर के पीछे भाग रहा है। मेरी बाइक उस तेंदुए से टकरा गई।

श्रवण ने आगे बताया कि, ‘मेरी बाइक तेंदुए से जा टकराई और फिर मैं बाइक से गिर गया था। तेंदुआ मेरे आसपास घूम रहा था, आगे का मुझे कुछ भी याद नहीं क्योंकि मैं बेहोश हो गया था। शायद वहां कुछ लोग पहुंच गए और मुझे डॉक्टर के पास ले गए।’ इस घटना के फऔरन बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स (AICWA) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने सरकार से इस मामले में गंभीर कदम उठाने का आग्रह किया है।

श्रवण ने बताया कि वो यशराज की फिल्म छोटे मियां बड़े मियां की शूटिंग में बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम कर रहे थे। वहीं सेट से निकलकर वो अपने दोस्त को छोड़ने गए थे। डॉक्टर ने मुझे संतोष नगर के एक अस्पताल में रेफर किया है, मुझे अभी वहीं ले जाया जा रहा है। मुझे कुछ भी आइडिया नहीं है कि मुझे क्या हुआ है. थोड़ी देर पहले ही मैं होश में आया हूं।

More Stories

Latest article

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...