28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

अली तुनिशा का जिम ट्रेनर था दोस्त नहीं, शीज़ान का परिवार अदालत में झूठ बोलकर जांच भटकाना चाहता है- तुनिशा का परिवार

तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने एक बार फिर शीजान खान पर पलटवार करते हुए नए आरोप लगाए हैं। टीवी एक्ट्रेस तुनिशा की माँ का दावा है की उनकी बेटी की मौत के पीछे एक बड़ी साज़िश है जिसे शीज़ान और उसका परिवार बाहर आने देना नहीं चाहता है। इसी लिए शीज़ान का परिवार उनकी बेटी पर उँगलियाँ उठाकर जांच को गुमराह करने के फ़िराक में हैं। दरअसल इस मामले में तब एक और नया ट्विस्ट आया जब शीज़ान के वकील ने अदालत में ये दावा किया कि, शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा शर्मा अली नाम के लड़के से संपर्क में थीं। अली से तुनिशा एक डेटिंग एप पर मिली थीं। तुनिशा और अली के साथ 21-23 दिसंबर तक थीं। दोनों मिले भी थे। इतना ही नहीं सुसाइड से पहले 15 मिनट उन्होंने अली से फोन पर बात भी की थी।

तुनिशा पर लगे इन आरोपों के बाद उनका परिवार सामने आया है। तुनिशा के मामा जो अब तक इस पूरे मामले को अदालत से लेकर पुलिस थाने तक देख रहे हैं। उनका दावा है ये सब जांच भटकाने के लिए किया जा रहा है। बचने के लिए शीज़ान का परिवार हर वो हत्कंडे अपना रहा है जिसकी आड़ में वो बच सके।

तुनिशा के मामा पवन शर्मा के मुताबिक़ अली, तुनिशा के जिम ट्रेनर थे। अली को वह और तुनिशा की फैमिली कई सालों से जानते हैं। आज से लगभग पांच साल पहले अली, तुनिशा का फिटनेस ट्रेनर था। उसके बाद अली काफी समय से हमारे कॉन्टैक्ट में नहीं था। शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा ने जब डेटिंग ऐप पर अली को देखा, तो वह दोनों जिम की बात को लेकर ही कनेक्ट हुए थे। ये कोई अफेयर का मामला नहीं था।

पवन शर्मा के मुताबिक, तुनिशा और अली का एक- दूसरे से परिचय था, इसलिए उन्होंने नंबर एक्सचेंज किया था। तुनिशा ने अली की बात परिवार वालों को बताई थी। इनफैक्ट हमें यह भी पता था कि तुनिशा, अली से डिनर और कॉफी में मिलने जा रही हैं। इन दोनों की दोस्ती ही थी। अली को मैं भी पर्सनली जानता हूं। तुनिशा, अली से शीजान और अपने ब्रेकअप का ही जिक्र किया करती थीं। 23 दिसंबर से पहले तुनिशा और अली की दो- तीन बार मुलाकात हुई थी। लेकिन मुझे शीजान के वकील की तरफ से अली को तुनिशा का बॉयफ्रेंड बताना बेतुका लगा। अली और तुनिशा एक अच्छे दोस्त थे। इससे ज्यादा और कुछ नहीं थे।

कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस की डेथ में गिरफ्तार हुए उनके को-स्टार शीजान खान कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान शीजान के वकील ने तुनिशा शर्मा को लेकर कहा था कि शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा, अली नाम के लड़के से एक डेटिंग एप पर मिली थीं। तुनिशा और अली के साथ 21-23 दिसंबर तक थीं। दोनों मिले थे। सुसाइड से पहले 15 मिनट उन्होंने अली से फोन पर बात की थी।

More Stories

Latest article

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...