27 C
Mumbai
Tuesday, March 21, 2023

घर में ताक झांक करने वाले कुछ लोगों पर भड़कीं आलिया भट्ट, मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा आज सारी हदें पार हो गईं: 2 लोगों द्वारा चोरी-छिपे मेरे घर में झाँक रहे थे 

आलिया भट्ट में बेहद गुस्से में हैं। उनकी नाराज़गी उस मीडिया संसथान से है जिन्होंने उनके घर के अंदर कि तस्वीरों को वायरल कर दिया। जिसके बाद आलिया ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस तक से कर दी है। आलिया ने आरोप लगाया कि जान बूझकर उनकी निजता का हनन किया जा रहा है। जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड के दूसरे कलाकारों का भी साथ मिला है।

दरअसल एक मीडिया हाउस द्वारा इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट की तस्वीरें शेयर करने के बाद अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिखा, “दोपहर के समय…अपने लिविंग रूम में बैठी थी। मुझे लगा…कोई मुझे देख रहा है।” उन्होंने कहा, “मैंने ऊपर देखा तो मेरे पास की इमारत की छत पर कैमरे के साथ दो लोग नज़र आए…आज सारी हदें पार हो गईं।”

जो तस्वीरें वायरल कि गयीं थीं उसमे आलिया भट्ट बांद्रा स्थित अपने घर के लिविंग एरिया में बैठी हुई नजर आई। आलिया ने उस तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हो। ये एक परफेक्ट दोपहर थी जब में अपने घर के लिविंग एरिया में थी, तभी मुझे एहसास हुआ कि कोई मुझे देख रहा है..जैसे ही मैंने ऊपर देखा दो आदमी मेरे घर के पड़ोस में बनी बिल्डिंग पर कैमरा लिए खड़े हैं। क्या ये दुनिया में हो सकता है। क्या ये किसी की प्राइवेसी का हनन नहीं है? आपके और हमारे बीच में एक लाइन थी जो आज आपने क्रॉस कर दी है।’ बता दें कि इसमें आलिया ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है।

मीडिया हाउस द्वारा आलिया भट्ट की चोरी-छिपे तस्वीरें खींचे जाने के बाद ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने उनके समर्थन में इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट लिखा है। अनुष्का ने लिखा, “पहले भी ये लोग ऐसा कर चुके हैं, तकरीबन 2 साल पहले (निजता के उल्लंघन) इसी कारण से हमने इनको समन किया था! यह पूरी तरह से शर्मनाक है!”

More Stories

Latest article

DJ Azex की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, डॉक्टर गर्लफ्रेंड और दोस्त जांच के दायरे में- जांच में जुटी है पुलिस

डीजे अजेक्स उर्फ अक्षय कुमार महाराणा मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीजे अजेक्स की प्रेमिका और उसके...

एक्टर-डायरेक्टर दीपक तिजोरी को प्रोड्यूसर ने लगाया करोड़ों का चुना, दर्ज कराया ₹2.6 करोड़ की धोखाधड़ी का एफआईआर

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने 2.6 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज कराया है। एक्टर ने को- प्रोड्यूसर मोहन नडार...

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर बोले भाईजान ‘ जब जो होना है…हो कर रहेगा’ डैडी सलीम खान ने सारे आउटिंग और प्लान्स कट...

सलमान खान को हाल ही में दोबारा जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्हें ई-मेल के जरिए डेथ थ्रेट मिल रहे हैं।...

धमकी के बाद Salman Khan के घर के बाहर मुंबई पुलिस तीन लेयर में बढ़ाई सिक्योरिटी, फैंस के इकट्ठा होने पर भी लगी पाबंदी

सलमान खान को लेकर इन दिनों बॉलीवुड और मुंबई पुलिस दोनों में चिंता है। पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को...

कुर्सी की पेटी बाँध लीजिए सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर बिगड़ेगा ‘मौसम’, प्राइम वीडियो पर 22 मार्च को रिलीज़ होगी पठान

सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने...