26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

आलिया भट्ट-जूनियर एनटीआर ने हॉलीवुड में जलवा RRR की ‘सीता’ और ‘भीम’ को मिला ‘स्पॉटलाइट’ अवार्ड

विदेश में एक बार फिर भारत के नाम का डंका बजा है। निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) को भारत के बाद विदेश में भी खूब नाम कमा रही है। बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कलेक्शन से लेकर कई बड़े अवॉर्ड्स तक आरआरआर ने अपने नाम किए हैं। इस बीच फिल्म ने एक और कमाल कर दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने फिल्म आरआरआर के लिए हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन से स्पॉटलाइट अवॉर्ड (Spotlight Award) जीता है।

सोशल मीडिया पर हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन के ट्विटर अकाउंट से इस बात की आधिकारिक जानकारी दी गई है। HCA ने ट्वीट में लिखा, ‘आरआरआर के फैंस, हम आपके साथ जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट के अवॉर्ड शेयर करना चाहते हैं, जो हम उन्हें अगले हफ्ते भेज देंगे। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद….हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ।’ इस कैप्शन के साथ ही ट्वीट में आलिया और जूनियर एनटीआर की ट्रॉफी दिख रही हैं। इसके साथ ही ट्वीट में कुछ हैशटैग्स का इस्तेमाल किया गया है

फिल्म आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे, जबकि अजय देवगन और आलिया भट्ट का कैमियो था। फिल्म में आलिया ने सीता का किरदार निभाया था, जो राम चरण की पत्नी बनी थीं। आलिया ने अपनी खूबसूरती और पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था। वहीं अजय देवगन का किरदार, राम चरण के पिता का था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड एक हजार करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था।

More Stories

Latest article

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...