टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Tv Reality Show Bigg Boss 16) में अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे थे, लेकिन अब वो शो से बाहर हो गए हैं और अपने नए सीरियल की तैयारी में जुटे हुए हैं.
खबर यह है कि कलर्स पर जल्द ही सरगुन मेहता (Sargun Mehta)और रवि दुबे (Ravi Dubey) की प्रोडक्शन में बन रहा है यह सीरियल ऑन एयर होने वाला है हालांकि नए सीरियल के नाम का औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन न्यू ईयर की पार्टी में केक कटिंग के वक्त उस पर नाम लिखा हुआ था.
स्वर्ण घर और उडारियां ये दोनों ही टीवी सीरियल कलर्स टीवी पर प्रसारित हो चुके हैं जबकि वहां एक और नाम लिखा हुआ दिख रहा था और वह था जुनूनियत (Junooniyat) इस नाम का भी कोई प्रोजेक्ट सामने नहीं आया है ऐसे में यह अंदाजा लगाना. मुश्किल नहीं है कि अंकित गुप्ता जिस शो की तैयारी में जुटे हुए हैं उसका नाम जुनूनियत है.
बताया जा रहा है कि शो का प्रोमो शूट कंप्लीट होते ही इसका प्रोमो कलर्स पर ऑनर किया जाएगा। खास बात यह है कि इस पार्टी में बिग बॉस सीजन 16 के ही एक और कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं और वे हैं गौतम विज (Gautam Singh Vig) ऐसे में यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि गौतम भी इस नए शो में अहम भूमिका में अंकित गुप्ता के साथ नजर आएंगे.