28 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

‘पठान’ के पीछे पड़ गयी है Dream Girl पूजा, फ़ोन कर पुछा आप जैसे ‘जवान’ के साथ Valentine Day मानना चाहती हूँ, वीडियो हुआ वायरल

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की मच अवेटेड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ (Dream Girl 2) टीज़र सामने आ गया है। इस बार ड्रीम गर्ल कि पूजा कि सिर्फ आवाज़ सुनाई नहीं देगी बल्कि अब वो दिखाई भी देगी। कुछ समय पहले ही ‘ड्रीम गर्ल 2’ से आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक। वायरल फोटोज में आयुष्मान रेड कलर के सलवार-सूट में नजर आ रहे हैं। दो चोटियां बनाई हुई हैं। उनका फीमेल अवतार देख लड़कों का दिल पिघल गया था। अब पूजा का वीडियो भी सामने आ गया है। इस वीडियो में पूजा ‘पठान’ के संग नॉटी बातें करते हुए दिखाई दे रही है।

मेकर्स ने आयुष्मान कि फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया टीजर रिलीज कर दिया गया है। ये टीज़र बड़ा ही दिलचस्प है। टीज़र में पूजा और ‘पठान’ का कनेक्शन भी है। टीजर के साथ-साथ मेकर्स ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज डेट भी अनाउंस की है।

इस टीज़र में टीजर में पूजा सिर्फ सुनाई नहीं दे रही बल्कि दिखाई भी दे रही। टीज़र में दिखाई देता है कि पूजा का फोन बजता है और वो उसे उठाकर बोलती हैं हैलो मैं पूजा बोल रही हूं। आप कौन? सामने से आवाज आती है पूजा मैं पठान। उफ्फ कैसे हो मेर पठान। पठान ने इसका बड़ा मजेदार रिप्लाई दिया कहते हैं पहले से भी ज्यादा अमीर। हैप्पी वेलेंटाइन्स डे पूजा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

इसके बाद पठान पूजा को कहते हैं कि चार साल बाद तुम्हारी आवाज सुन रहा हूं कैसी हो तुम ? पूजा भी खुद को पहले से ज्यादा हॉट, क्यूट और ब्यूटीफुल बताती हैं। पठान ने ऐसे में अनाउसमेंट कर दी कि जल्द ही मेरी जवान आ रही है और पूजा भी कहती हैं कि उनकी भी जल्द जवानी आ रही है। सात को दोनों साथ में आ रहे हैं. इसका खुलासा भी टीजर में कर दिया गया।

‘ड्रीम गर्ल’ की बात करें तो इसमें भी वो लड़कियों के गेटअप में नजर आए थे। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि आयुष्मान को जॉब नहीं मिलती। इसलिए वो मोहल्ले में होने वाली ‘राम लीला’ में सीता बनता है तो जन्माष्टमी पर ‘राधा’। जॉब की तलाश करते-करते वो ऐसी जगह पहुंच जाता है, जहां लड़की की आवाज निकालकर उसे मर्दों से फोन पर बात करनी पड़ती है। इसके लिए उसे अच्छे पैसे भी मिलते हैं। धीरे-धीरे वो सबकी ‘पूजा’ बन जाती है, लेकिन आगे जाकर इसी नौकरी की वजह से आयुष्मान को खूब परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं। कुल मिलाकर पूरी मूवी बहुत ही मजेदार थी।

More Stories

Latest article

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...