25 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

Badtameez Dil’ फेम सिंगर Benny Dayal एक कॉन्सर्ट में बाल बाल बचे, गाने के बीच में सिर से टकराया ड्रोन कैमरा 

कई बार अच्छा करने की कोशिश खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ ‘बदतमीज दिल’ फेम सिंगर बेनी दयाल (Benny Dayal) लाइव शो के दौरान। इस शो में बेनी एक हादसे का शिकार हो गए। वह चेन्नई के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे थे जब एक ड्रोन ने उनके सिर पर गिर गया। हालांकि उस दौरान टक्कर इतनी जोरदार थी कि बेनी माइक छोड़कर मंच पर बैठ गए।  बेनी दयाल के साथ हुए इस हादसे की वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल इंस्टाग्राम पर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ड्रोन कैमरा बेनी दयाल के सिर के पीछे टकराता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि ड्रोन टकराने के कारण बेनी स्टेज पर अपना सिर पकड़ते हुए गिर जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस बात की जानकारी बेनी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सिंगर ने बताया कि उन्हें सिर और हाथों की उंगलियों पर चोटें आईं हैं। लेकिन सब कुछ ठीक है। इस दौरान सिंगर ने यह भी कहा कि ‘किसी भी इवेंट के दौरान ड्रोन का इतना पास आना ठीक नहीं है। कोई भी फंक्शन हो चाहें वह कॉलेज में हो रहा हो या कहीं भी। शो और इवेंट के ओर्गेनआइजर्स के पास इसे ओपरेट करने के लिए सर्टिफाइड ड्रोन ऑपरेटर होने चाहिए क्योंकि यह काफी ज्यादा खतरनाक है। हम कलाकार हैं तो हम सिर्फ स्टेज पर गाने पर फोकस करते हैं। हम एक्शन हीरो नहीं है जो इनसे बचना जानते हों। लाइव के दौरान ड्रोन को कलाकारों के इतने पास नहीं आना चाहिए।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BENNY DAYAL (@bennydayalofficial)

More Stories

Latest article