26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

खुले मंच से पठान की ललकार ‘दुनिया कुछ भी कर ले, मैं और आप…हम सब ज़िंदा हैं’, ‘पठान’ के बॉयकॉट के बीच Shahrukh Khan का बयान

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ और इसके गाने ‘बेशरम रंग’ का लगातार विरोध किया जा रहा है। Kahin इस फिल्म को बैन करने तो कहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पुतले जलाये जा रहे हैं। फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका की ड्रेस को लेकर विरोध किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दीपिका (Deepika Padukone) ने भगवा बिकिनी पहनकर हिंदू धर्म और साधु संतों का अपमान किया है।पठान फिल्म को कई राज्यों में बैन करने की बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट की मांग उठ रही है। इन सब विरोध के बीच शाहरुख कोलकाता फिल्म महोत्सव में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर बढ़ती कंट्रोवर्सी पर अपने अंदाज़ में जवाब दिया है।किंग खान ने अपनी फिल्म के डायलॉग के जरिए अपनी फिल्म का प्रमोशन भी किया है।

फिल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी के बीच ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कोलकाता पहुंचे और यहां उन्होंने फिल्म पर मचे बवाल को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल गुरुवार को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज हुआ है। इस मौके पर शाहरुख खान सहित बॉलीवुड के अन्य कलाकार पहुंचे। फिल्म फेस्टिवल की उद्घाटन स्पीच के दौरान शाहरुख खान ने कहा कि ‘कुछ दिनों से हमलोग यहां पर नहीं आए हैं, आपलोगों से मुखातिब नहीं हो पाए हैं, आपलोगों से मिल नहीं पाए हैं, लेकिन अब दुनिया जो है नॉर्मल हो गई है, हम सब खुश हैं, मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और यह बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले। मैं, आप लोग और दुनिया में जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, जिंदा हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. किंग खान के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान के अलावा रानी मुखर्जी भी नजर आ रही हैं। शाहरुख की बातों पर फैंस का रिएक्शन साफ बयां कर रहा है कि उनके फैंस उनके कितने सपोर्ट में हैं। इस फेस्टिवल में शाहरुख खान के अलावा रानी मुखर्जी, जया बच्चन, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी शिरकत की है। फेस्टिवल में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फैल रही निगेटिविटी पर भी बात की है. साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म ‘पठान’ का प्रमोशन भी किया।

More Stories

Latest article

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...