टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं'(Bhabhi Ji Ghar Par Hai) लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है। शो में नेहा पेंडसे (Neha Pendse) को रिप्लेस करने वाली गोरी मैम यानी विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Shrivastava) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि विदिशा श्रीवास्तव जल्द ही शो को अलविदा कह सकती हैं। दरअसल, ‘भाभी जी घर पर हैं’ एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव मां बनने वाली हैं। वह डिलीवरी के बाद तीन महीने का ब्रेक भी लेंगी।
सूत्रों के मुताबिक़ टीवी “विदिशा श्रीवास्तव प्रेग्नेंट हैं हैं और उनकी प्रेग्नेंसी को 6 महीने पूरे हो चुके हैं। वह डिलीवरी के बाद करीब 3 महीने का मैटरनिटी ब्रेक ले सकती हैं। हम उनसे जुड़े कई एपिसोड की शूटिंग पहले ही कर लेंगे, जिससे उनके ब्रेक का असर शो पर बिल्कुल न पड़े। सौम्या टंडन के वक्त भी हमने ऐसे ही किया था, जब वह 4 महीने के ब्रेक पर गई थीं।”
View this post on Instagram
वहीं दूसरी तरफ़ विदिशा श्रीवास्तव की प्रेग्नेंसी की खबर आने के बाद ये अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि वह शो छोड़ सकती हैं। हालांकि ‘भाभी जी घर पर हैं’ से जुड़े सूत्रों ने इस बात से साफ इंकार किया है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “प्रोडक्शन हाउस उनकी रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ रहा है। क्योंकि माना जा रहा है कि वह अपने ब्रेक के बाद वापस लौटेंगी।”
View this post on Instagram
वैसे आपको बता दे कि विदिशा श्रीवास्तव एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं। वे तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 28 अप्रैल 1986 को बनारस में जन्मी विदिशा ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ में देवी पार्वती का किरदार निभाया था। उन्होंने साल 2005 में फ़िल्म ‘अभिमानी’ तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। तो वहीं साल 2017 में ‘ये हैं मोहब्बतें’ से उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा।
साल 2016 में विदिशा ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सायक पॉल से शादी की थी। वो इन दिनों ‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी सीरियल में अनीता विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रही हैं। विदिशा श्रीवास्तव की बहन सान्वी श्रीवास्तव भी एक्ट्रेस हैं।