टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के फैंस को एक के बाद झटके लग रहे हैं। श्रीजिता डे वीकेंड का वार में एविक्ट हुईं। उसके बाद अब्दु रोजिक ने शो को अलविदा कह दिया तो वहीं अब बिग बॉस के घर से साजिद खान का भी सफ़र ख़त्म हो गया है। मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमें बिग बॉस को साजिद खान की विदाई करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान मंडली के सदस्य निमृत कौर अहलूवालिया, सुम्बुल तौकीर और शिव ठाकरे बेहद इमोशनल नज़र आ रहे है।
शो के अपकामिंग एपिसोड के प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस कह रहे हैं, ‘साजिद, आपने शो में आकर अपने चाहने वालों के साथ एक बार फिर जुड़ने का मुश्किल निर्णय लिया। हां, मुश्किल निर्णय। आप शायद इस शो के इकलौते ऐसे सदस्य हैं, जिसकी सभी सदस्य इस घर में शायद बराबर इज्जत करते हैं। साजिद, आपके द्वारा सुनाई जाने वाली सैकड़ों यादगार कहानियों में उम्मीद है बिग बॉस की ये कहानी भी आपसे जुड़ जाएगी।’
Full promo 💔🥺#BiggBoss #MCStan #BB16 #Nimritians #ShivThakare #AbduRozik #SumbulTouqeerKhan #ShalinBhanot #TinaDatta #PriyankaChaharChoudhary #ArchanaGautam #abdu #SoundaryaSharma #Sajidkhan #PriyAnkit #SuMaan #StannyArmy #ShiBdu #NimritKaurAhluwalia #SumbulSquad #ShiBduStan pic.twitter.com/v3HGeg2oYF
— pasha girl (@zamzampasha) January 14, 2023
तो वहीं बिग बॉस की बातें सुनकर साजिद की भी आँखों में आंसू आ जाते हैं। साथ ही साजिद कंटेस्टेंस के सामने हाथ जोड़कर कहते हैं कि ‘जो जो भी, मेरे झगड़े किसी से भी हुए हैं, हाथ जोड़कर माफी। इसके बाद वो बिग बॉस से कहते हैं, ‘लेकिन आप लोगों का बहुत सपोर्ट रहा है। थैंक्यू।’
साजिद के घर से बाहर निकलने से पहले वो शिव ठाकरे से जाकर गले लगते हैं। फिर वो सुम्बुल तौकीर खान सहित पूरी मंडली से मिलते हैं। इस दौरान बात बात पर झगड़ने वाली अर्चना गौतम भी इमोशनल नजर आती हैं।
वैसे आपको बता दें कि अब घर में शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर खान, निमृत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टैन, टीना दत्ता, शालीन भनोट, अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा, प्रियंका चाहर चौधरी बचे हैं। अब इस कंटेस्टेंट्स के बीच टॉप फ़ाईनलिस्ट बनने के लिए काँटें की टक्कर देखने को मिलेगी। तो वहीं एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं।