27 C
Mumbai
Tuesday, March 21, 2023

Bigg Boss 16: साजिद खान ने भी शो को कहा अलविदा, शिव ठाकरे – सुम्बुल तौकीर खान फूट फूट कर रोए

टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के फैंस को एक के बाद झटके लग रहे हैं। श्रीजिता डे वीकेंड का वार में एविक्ट हुईं। उसके बाद अब्दु रोजिक ने शो को अलविदा कह दिया तो वहीं अब बिग बॉस के घर से साजिद खान का भी सफ़र ख़त्म हो गया है। मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमें बिग बॉस को साजिद खान की विदाई करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान मंडली के सदस्य निमृत कौर अहलूवालिया, सुम्बुल तौकीर और शिव ठाकरे बेहद इमोशनल नज़र आ रहे है।

शो के अपकामिंग एपिसोड के प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस कह रहे हैं, ‘साजिद, आपने शो में आकर अपने चाहने वालों के साथ एक बार फिर जुड़ने का मुश्किल निर्णय लिया। हां, मुश्किल निर्णय। आप शायद इस शो के इकलौते ऐसे सदस्य हैं, जिसकी सभी सदस्य इस घर में शायद बराबर इज्जत करते हैं। साजिद, आपके द्वारा सुनाई जाने वाली सैकड़ों यादगार कहानियों में उम्मीद है बिग बॉस की ये कहानी भी आपसे जुड़ जाएगी।’

तो वहीं बिग बॉस की बातें सुनकर साजिद की भी आँखों में आंसू आ जाते हैं। साथ ही साजिद कंटेस्टेंस के सामने हाथ जोड़कर कहते हैं कि ‘जो जो भी, मेरे झगड़े किसी से भी हुए हैं, हाथ जोड़कर माफी। इसके बाद वो बिग बॉस से कहते हैं, ‘लेकिन आप लोगों का बहुत सपोर्ट रहा है। थैंक्यू।’

साजिद के घर से बाहर निकलने से पहले वो शिव ठाकरे से जाकर गले लगते हैं। फिर वो सुम्बुल तौकीर खान सहित पूरी मंडली से मिलते हैं। इस दौरान बात बात पर झगड़ने वाली अर्चना गौतम भी इमोशनल नजर आती हैं।

वैसे आपको बता दें कि अब घर में शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर खान, निमृत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टैन, टीना दत्ता, शालीन भनोट, अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा, प्रियंका चाहर चौधरी बचे हैं। अब इस कंटेस्टेंट्स के बीच टॉप फ़ाईनलिस्ट बनने के लिए काँटें की टक्कर देखने को मिलेगी। तो वहीं एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं।

More Stories

Latest article

धमकी के बाद Salman Khan के घर के बाहर मुंबई पुलिस तीन लेयर में बढ़ाई सिक्योरिटी, फैंस के इकट्ठा होने पर भी लगी पाबंदी

सलमान खान को लेकर इन दिनों बॉलीवुड और मुंबई पुलिस दोनों में चिंता है। पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को...

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर बोले भाईजान ‘ जब जो होना है…हो कर रहेगा’ डैडी सलीम खान ने सारे आउटिंग और प्लान्स कट...

सलमान खान को हाल ही में दोबारा जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्हें ई-मेल के जरिए डेथ थ्रेट मिल रहे हैं।...

कुर्सी की पेटी बाँध लीजिए सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर बिगड़ेगा ‘मौसम’, प्राइम वीडियो पर 22 मार्च को रिलीज़ होगी पठान

सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने...

DJ Azex की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, डॉक्टर गर्लफ्रेंड और दोस्त जांच के दायरे में- जांच में जुटी है पुलिस

डीजे अजेक्स उर्फ अक्षय कुमार महाराणा मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीजे अजेक्स की प्रेमिका और उसके...

एक्टर-डायरेक्टर दीपक तिजोरी को प्रोड्यूसर ने लगाया करोड़ों का चुना, दर्ज कराया ₹2.6 करोड़ की धोखाधड़ी का एफआईआर

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने 2.6 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज कराया है। एक्टर ने को- प्रोड्यूसर मोहन नडार...