26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

Satish Kaushik की मौत मामले में दिल्ली पुलिस की तफ्तीश फॉर्म हाउस पर जाकर टिकी, पुलिस को मिलीं ‘आपत्तिजनक दवाईयां’- PM रिपोर्ट का इंतज़ार 

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और निर्देशक सतीश कौशिक के निधन से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है। किसी को यक़ीन नहीं हो रहा है की उनका कैलेंडर इतना जल्दी उन्हें छोड़कर चला गया। सतीश कौशिक के अचानक चले जाने से सभी स्तब्ध हैं। सतीश कौशिक की मौत जिन परिस्थितियों में हुई थी इसकी भी जाँच जारी है। सतीश कौशिक का निधन 8 मार्च को देर रात गुरुग्राम में हार्ट अटैक से हुआ था जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने दीन दयाल अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कराया था। अब इस मामले में चौंकाने वाला नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत संदिग्ध परिस्थितों में हुई है फिलहाल इसकी जांच जारी है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब दिल्ली पुलिस की मानें तो जिस फार्म हॉउस पर सतीश कौशिक रुके थे वो भी संदेह के घेरे में है। एक रात पहले जिस पार्टी में सतीश कौशिक शामिल हुए थे वहां कई संदेहास्पद लोग भी मौजूद थे। इतना ही नहीं मामले की तफ्तीश कर रही दिल्ली पुलिस की टीम ने फार्म हाउस में जाकर जांच की तो पुलिस को कुछ ‘आपत्तिजनक दवाईयां’ बरामद हुईं। इसके बाद पुलिस सतीश कौशिक की  डिटेल पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। इसी के बाद ही सारी तस्वीर साफ हो पाएगी।

इसी के साथ बता दें कि पुलिस ने होली की पार्टी में आये मेहमानों की लिस्ट भी तैयार की है जो उस वक़्त फार्महाउस में मौजूद थे। पुलिस उस उद्योगपति से भी पूछताछ करना चाहती है जो सतीश कौशिक की मौत के बाद से फ़रार हैं।

 

 

More Stories

Latest article

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...