25 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

Bigg Boss 16: धर्म संकट में Priyanka Chaudhary, अंकित गुप्ता का Nomination बना जी का जंजाल

टीवी रियलिटी शो Bigg Boss 16 में कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary) धर्म संकट की स्थिति में नज़र आयी हैं, एक तरफ है अंकित की दोस्ती और दूसरी तरफ है शो की प्राइज़ मनी के 25 लाख रुपये, अगर अंकित को बचाती हैं तो प्राइज़ मनी को वापस हासिल करने का मौका चूक जाता है और अगर प्राइज़ मनी को बचाती हैं तो अंकित सीधे शो से बाहर हो जाते हैं. ऐसे में खबर ये है कि प्रियंका (Priyanka Chaudhary) ने अंकित को बचा लिया है.

लेकिन आपको बता दें कि जब प्राइज़ मनी में से 25 लाख रूपये गए थे तब प्रियंका (Priyanka Chaudhary) ने ही Bigg Boss 16 में सबसे ऊँची आवाज़ उठायी थी और जमकर हाय तौबा मचाई थी और अब वो खुद भी वही करते हुए नज़र आयी हैं यानी यहां प्रियंका का दोहरा चरित्र सबके सामने आ गया है. मतलब आप करो तो रास लीला हम करे तो कैरेक्टर ढीला ! अगर प्रियंका अंकित को नहीं बचाती तो भी ठीकरा उन्ही के सर फूटता कि उनकी वजह से अंकित बाहर हो गए.

प्रियंका (Priyanka Chaudhary) धर्म संकट वाली स्थिति में थी वो कुछ भी करती तो भी गलत ही दिखाई देता इसलिए आख़िरकार प्रियंका ने अंकित को बचाने का होगा. लेकिन अब वीकेंड का वार पर वो क्या जवाब देंगी ये देखना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि प्रियंका खुद ये बता चुकी हैं की अंकित इस बार घर से बाहर नहीं जा रहा है उसके सामने सुम्बुल होती तो भी वो बच ही जाता क्योंकि मेरे फैंस और उसके फैंस दोनों उस के लिए वोट करेंगे. जब प्रियंका ये जानती थी तो उसने प्राइज़ मनी को क्यों जाने दिया?

More Stories

Latest article