टीवी रियालिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में कंटेस्टेंट के बीच जमकर घमासान देखने को मिल रहा है। तो वहीं जैसे जैसे फिनाले नज़दीक आ रहा है कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने के लिए अपना दमख़म दिखाते भी नज़र आते हैं तो वहीं इस हफ़्ते साजिद खान (Sajid Khan) बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को शो से निकालने की प्लानिंग शुरू कर दी है। उन्हें हाल ही शो में इस बारे में अपनी टीम के साथ स्ट्रैटिजी बनाते देखा गया। वहीं कैप्टेंसी टास्क में साजिद और प्रियंका का बड़ा झगड़ा भी हुआ।
दरअसल कैप्टेंसी टास्क के संचालक बने साजिद की कुछ बातें प्रियंका को ठीक नहीं लगती और इस पर प्रियंका भड़क जाती हैं और कहती हैं कि वह हमेशा अपनी मर्जी नहीं चला सकते।प्रियंका कहती हैं, ‘चीटिंग वाला माहौल मत बनाओ साजिद जी। ज्यादा स्मार्ट मत बनो।’ इस लड़ाई में टीना भी बीच में घुस जाती हैं और कहती हैं कि वह चाहें तो प्रियंका को डिस्क्वॉलिफाई कर दें। फिर क्या था इतने में साजिद खान आपा खो देते हैं और कहते हैं कि अब तो वह प्रियंका को डिस्क्वॉलिफाई करेंगे।
They OPENLY planning to evict #PriyankaChaharChoudhury
#sajid: “saare fasaad ki jad #Priyanka hai Isko root se nikaalo;
And whole mandali are like yes sir yes sir…🥱🥱🥱
Bhai itna darr….. she's the main topic and content for whole mandali…🔥🔥🔥#BiggBoss pic.twitter.com/haBoFyR5dp
— Dr. Anshu RG (@SiddHeartLove) January 2, 2023
वहीं इसके बाद साजिद खान अपनी मंडली यानी शिव ठाकरे, निमृत कौर, अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन के साथ मिलकर प्रियंका को ‘बिग बॉस 16’ से बाहर करने की प्लानिंग करते नज़र आते हैं। वह उनसे कहते हैं, ‘सारे फसाद की जड़ ये प्रियंका है। इसे रूट से (जड़ से) निकालो। सारी ब्रांच खुद गिर जाएंगी।’
हालांकि इस बार हुए नॉमिनेशंस से प्रियंका चौधरी सुरक्षित हो चुकी हैं और जो कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, वो हैं- साजिद खान, अर्चना गौतम, शालीन भनोट, टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा, सृजिता डे और सुम्बुल तौकीर खान। अब देखना यह होगा कि इस हफ्ते इनमें से कौन सा सदस्य बिग बॉस के घर से बेघर होगा।