‘बिग बॉस 16’ में फिनाले वीक में हाल ही एक शॉकिंग मिड-वीक इविक्शन देखने को मिला। ‘बिग बॉस 16’ में निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को अपने एलिमिनेशन से बड़ा झटका लगा है।
बिग बॉस ने जब घर आए दर्शकों की लाइव वोटिंग के आधार पर घर से बेघर होने के लिए निमृत कौर अहलूवालिया का नाम अनाउंस किया तो वह रो पड़ीं। शिव ठाकरे और एमसी स्टैन भी अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके। तो वहीं अब निमृत कौर अहलूवालिया का कहना है कि वह शो में रहना और फिनाले तक जाना डिजर्व करती थीं। साथ ही उन्होंने इस बात पर हैरानी भी जताई कि शलीन भनोत (Shalin Bhanot) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) जैसे कंटेस्टेंट्स अभी भी बिग बॉस के घर में हैं, जबकि वह बेघर हो गईं।
बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद निमृत कौर अहलूवालिया ने एक इंटरव्यू में न सिर्फ अपनी जर्नी शेयर की, बल्कि बिग बॉस के घर में हुई लाइव वोटिंग पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा यह अचानक ही हुआ। किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा। यह जानकर ही बहुत डर लग रहा था कि फिनाले से बस 7 दिन पहले ही मिड-वीक इविक्शन होना है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमने इतने हफ्तों तक खूब मेहनत की और अपना बेस्ट दिया। सच कहूं तो मुझे तब बहुत दुख होता अगर मुझे जनता के वोटों के आधार पर एलिमिनेट किया जाता।
"SO NO ONE TOLD YOU LIFE WAS GONNA BE THIS WAY"
Ajj aur kuch nhi ajj sirf pyar for @NimritAhluwalia ❤️
This girl was my first favourite in the house And i still love her as a person so dignified,elegant and classy
Proud of you panjaban#NimritKaurAhluwalia𓃵
NIMRIT WON HEARTS pic.twitter.com/Z87olgNKad— Swiftie 💫❤️ (@Udeepta7) February 6, 2023
लेकिन अभी जो हुआ, उसके बारे में मेरे पास कहने के लिए कुछ खास नहीं है। वूट एप पर लाइव ऑडियंस के साथ वोटिंग के हमारे तीन राउंड हुए थे और उन्होंने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के लिए वोट किया था। पहले राउंड में हम सभी को अपनी जर्नी शेयर करनी थी और बताना था कि हम क्यों फाइनल में जाना डिजर्व करते हैं। दूसरे में हमें अपने विरोधी के बारे में बात करनी थी और तीसरे राउंड में हमें उन लोगों को एंटरटेन करना था। उसी के आधार पर उन लोगों को हमें वोट करना था।’
निमृत कौर अहलूवालिया ने कहा कि अगर लाइव वोटिंग कुछ मुट्ठीभर लोगों के बजाय देशभर की जनता ने की होती तो परिणाम कुछ और होता और तब शायद वह बेघर न हुई होतीं। निमृत कौर अहलूवालिया ने कहा, ‘अगर मैं इस बारे में बात करूं कि मैं ‘बिग बॉस 16′ में रहना डिजर्व करती थी या नहीं, तो मैं जानती हूं कि डिजर्व करती थी। शालीन और अर्चना जैसे लोग हैं, जो अभी भी घर के अंदर हैं। यह एक रिएलिटी शो है और हमें रियल लोगों की कद्र करनी चाहिए। इसलिए थोड़ा बुरा तो लगा पर शायद यह शो ऐसा ही है। इसलिए ठीक है।’
I Know My Worth.
I Embrace My Power.
I Say I Am Beautiful
I Say I Am Strong
You Will Not Determine My Story Only "I Will".
NIMRIT WON HEARTS
NIM MEANS WIN#nimritkaurahluwalia@colorstv @endemolshineind@voot@vootselect#BBQueenNimrit #Teamnimrit #NimritIsTheBoss #nimrit pic.twitter.com/5o7nh9aXKM— Nimrit Kaur Ahluwalia (@NimritAhluwalia) February 7, 2023
निमृत कौर अहलूवालिया ने ‘बिग बॉस 16’ में अपनी जर्नी शेयर करते हुए कहा कि यह एक सपने जैसी रही, जो बहुत खूबसूरत थी। वह बोलीं, ‘यह किसी सपने से कम नहीं रही। बहुत ही खूबसूरत जर्नी थी। जब आप इतने सारे लोगों के बीच लंबे समय तक अंदर ही बंद रहते हो तो आपके ऊपर यही प्रेशर हावी रहता है कि आपको लगातार देखा जा रहा है। हर किसी का अपना-अपना माइंडसेट होता है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैंने शो में खुद को नहीं खोया और वही रही जो असल में हूं। मुझे खुद पर और अपनी जर्नी पर गर्व है। किसी भी पॉइंट पर मैं इमेज को लेकर कॉन्शस नहीं हुई। मैं जो हूं, वही हूं।’
View this post on Instagram