26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

Bigg Boss 16: Nimrit Kaur Ahluwalia ने बेघर होने के बाद लाइव वोटिंग पर उठाए सवाल? कही यह बात

‘बिग बॉस 16’ में फिनाले वीक में हाल ही एक शॉकिंग मिड-वीक इविक्शन देखने को मिला। ‘बिग बॉस 16’ में निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को अपने एलिमिनेशन से बड़ा झटका लगा है।

बिग बॉस ने जब घर आए दर्शकों की लाइव वोटिंग के आधार पर घर से बेघर होने के लिए निमृत कौर अहलूवालिया का नाम अनाउंस किया तो वह रो पड़ीं। शिव ठाकरे और एमसी स्टैन भी अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके। तो वहीं अब निमृत कौर अहलूवालिया का कहना है कि वह शो में रहना और फिनाले तक जाना डिजर्व करती थीं। साथ ही उन्होंने इस बात पर हैरानी भी जताई कि शलीन भनोत (Shalin Bhanot) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) जैसे कंटेस्टेंट्स अभी भी बिग बॉस के घर में हैं, जबकि वह बेघर हो गईं।

बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद निमृत कौर अहलूवालिया ने एक इंटरव्यू में न सिर्फ अपनी जर्नी शेयर की, बल्कि बिग बॉस के घर में हुई लाइव वोटिंग पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा यह अचानक ही हुआ। किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा। यह जानकर ही बहुत डर लग रहा था कि फिनाले से बस 7 दिन पहले ही मिड-वीक इविक्शन होना है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमने इतने हफ्तों तक खूब मेहनत की और अपना बेस्ट दिया। सच कहूं तो मुझे तब बहुत दुख होता अगर मुझे जनता के वोटों के आधार पर एलिमिनेट किया जाता।

लेकिन अभी जो हुआ, उसके बारे में मेरे पास कहने के लिए कुछ खास नहीं है। वूट एप पर लाइव ऑडियंस के साथ वोटिंग के हमारे तीन राउंड हुए थे और उन्होंने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के लिए वोट किया था। पहले राउंड में हम सभी को अपनी जर्नी शेयर करनी थी और बताना था कि हम क्यों फाइनल में जाना डिजर्व करते हैं। दूसरे में हमें अपने विरोधी के बारे में बात करनी थी और तीसरे राउंड में हमें उन लोगों को एंटरटेन करना था। उसी के आधार पर उन लोगों को हमें वोट करना था।’

निमृत कौर अहलूवालिया ने कहा कि अगर लाइव वोटिंग कुछ मुट्ठीभर लोगों के बजाय देशभर की जनता ने की होती तो परिणाम कुछ और होता और तब शायद वह बेघर न हुई होतीं। निमृत कौर अहलूवालिया ने कहा, ‘अगर मैं इस बारे में बात करूं कि मैं ‘बिग बॉस 16′ में रहना डिजर्व करती थी या नहीं, तो मैं जानती हूं कि डिजर्व करती थी। शालीन और अर्चना जैसे लोग हैं, जो अभी भी घर के अंदर हैं। यह एक रिएलिटी शो है और हमें रियल लोगों की कद्र करनी चाहिए। इसलिए थोड़ा बुरा तो लगा पर शायद यह शो ऐसा ही है। इसलिए ठीक है।’

निमृत कौर अहलूवालिया ने ‘बिग बॉस 16’ में अपनी जर्नी शेयर करते हुए कहा कि यह एक सपने जैसी रही, जो बहुत खूबसूरत थी। वह बोलीं, ‘यह किसी सपने से कम नहीं रही। बहुत ही खूबसूरत जर्नी थी। जब आप इतने सारे लोगों के बीच लंबे समय तक अंदर ही बंद रहते हो तो आपके ऊपर यही प्रेशर हावी रहता है कि आपको लगातार देखा जा रहा है। हर किसी का अपना-अपना माइंडसेट होता है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैंने शो में खुद को नहीं खोया और वही रही जो असल में हूं। मुझे खुद पर और अपनी जर्नी पर गर्व है। किसी भी पॉइंट पर मैं इमेज को लेकर कॉन्शस नहीं हुई। मैं जो हूं, वही हूं।’

‘बिग बॉस 16’ में जो सदस्य सबसे पहली कैप्टन बनी, वह निमृत कौर अहलूवालिया ही थीं। यही नहीं, उन्होंने ही सबसे पहले ‘टिकट टू फिनाले वीक’ जीता था। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि निमृत कौर अहलूवालिया फिनाले वीक में पहुंचकर इस तरह बेघर हो जाएंगी। शो में शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के साथ उनका बॉन्ड बहुत पसंद किया गया। यही नहीं ‘बिग बॉस’ के घर में ही निमृत को एकता कपूर ने अपनी फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ के लिए साइन किया।

More Stories

Latest article

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...