टीवी रियलटी शो बिग बॉस 16 (TV Reality Show Bigg Boss 16) अब फिनाले से बस दो ही हफ्ते दूर है. इसके साथ ही अब फैंस बड़ी ही बेसबरी के साथ बिग बॉस सीजन 16 के विजेता का इंतजार कर रहे हैं. बिग बॉस के घर के अंदर मौजूद हर एक कंटेस्टेंट के बीच गेम को लेकर तड़गी फाइट देखने को मिल रही है. हालांकि, जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ रहा है, टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
प्रियंका पहले ही दिन से शो के अंदर बड़ी ही बेबाकी के साथ अपनी बात रखती नजर आ रही हैं. यही वजह है ऑडियन्स प्रियंका को काफी पसंद भी करती है. केवल ऑडियन्स ही नहीं, बल्कि शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी प्रियंका की परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. बीते वीकेंड का वार एपिसोड में इसकी एक झलक देखने को भी मिली. इतना ही नहीं, इस दौरान सलमान खान ने ये तक कहा कि वे प्रियंका चाहर चौधरी के साथ फिल्म भी करना चाहेंगे.
Here is good news for #PriyankaChaharChaudhary𓃵 as @BeingSalmanKhan sir appreciated in the last weekend ka vaar (she is a heroine material) and look @BeingSalmanKhan sir in today’s weekend ka vaar he said may be he will cast #PriyankaChacharChoudhary in his film #blessed 🎬📽️ pic.twitter.com/9YbWySmw4V
— Minhajuddin mohammed (@Minhajuddinmoh9) January 21, 2023
दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में साजिद खान (Sajid Khan) और अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) स्पेशल गेस्ट बनकर शो पर पहुंचे थे. इस दौरान साजिद ने बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स की फोटो लेते हुए बताया कि किस एक्टर को कौन सा रोल मिलना चाहिए. साजिद खान कहते हैं कि अगर वे कोई फिल्म बनाएंगे तो एमसी स्टैन (MC Stan) को लीड एक्टर और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) को लीड एक्ट्रेस का रोल देंगे. इसके बाद वे बाकी कंटेस्टेंट्स को भी कुछ न कुछ रोल देते हैं जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी को वे एक्स्ट्रा में डाल देते हैं. इधर, यह देखते ही सलमान खान उन्हें टोकते हैं जिसके बाद साजिद खान प्रियंका को लीड रोल देते हैं.
वहीं, इस बीच साजिद खान सलमान से पूछते हैं कि वे किसे फिल्म में मौका देना पसंद करेंगे. इस पर सलमान ने प्रियंका का नाम लिया और उनकी तारीफ़ करते हुए कहा कि ‘प्रियंका में पोटेंशियल है, अगर मुझे मौका मिला तो मैं प्रियंका के साथ काम करना चाहूंगा. उनका फ्यूचर ब्राइट है वह टॉप एक्ट्रेस बनने के लायक हैं.’