टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Tv Reality Show Bigg Boss 16) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। 12 फरवरी को शो का फिनाले होगा। ऐसे में हर कोई शो में मौजूद टॉप पांच में से अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहा है। तो वहीं, अब गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने भी बता दिया है कि वह सीजन 16 में किसे सपोर्ट कर रहे हैं। गौतम ने प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) के लिए एक ट्वीट किया, जो शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
Priyanka ko trophy Aur Stan ke gaane per reel toh banti hai boss #bb16
— Gautam Gulati 🇮🇳 (@TheGautamGulati) February 8, 2023
दरअसल, गौतम गुलाटी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने प्रियंका को विनर बताया। वहीं, अपने ट्वीट में गौतम ने एमसी स्टेन का नाम भी लिखा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्रियंका को ट्रॉफी और स्टेन के गानों पर रील तो बनती है।’ गौतम गुलाटी का यह ट्वीट शिव ठाकरे के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, जिस वजह से शिव की सेना ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘आपको इंस्ट्रक्शन मिले हैं क्या प्रियंका को सपोर्ट करने के।’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘जैसे आप मेरे सीजन में खेले थे वैसे ही इस सीजन में शिव खेल रहा है।’ गौतम ने इन सभी ट्वीट्स का भी जवाब दिया।
Gautam bhai jaise aap apne season me khele the aur mere fvrt the waise hi is season me shiv khel rha hai..
SHIV CHAL RAHA HAI
VIJAYI BHAVA SHIV THAKARE#ShivThakare 🏆@ShivThakare9 #BB16 #BiggBoss16— Parvez Akhtar (@AkhtarMdrt) February 8, 2023
बिग बॉस 16 के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट हैं लेकिन टॉप 3 में सिर्फ स्टेन, प्रियंका और शिव ठाकरे ही पहुंच पाएंगे। इन तीनों के बीच ही ट्रॉफी की असली जंग होगी।
Wait what? Aapko sahi mein instructions aaye hai kya to support Priyanka. Aaj ekdum se kaise nikal rahe ye tweets…?#BiggBoss16 #BB16 #BiggBoss #AbduRozik #ShivThakare #MCStan #ShalinBhanot #SumbulTouqeerKhan #NimritKaurAhluwalia
— 𝐁𝐀𝐓𝐌𝐀𝐍 (@TheBatmanSaidSo) February 8, 2023
सोशल मीडिया पर तीनों कंटेस्टेंट का नाम ट्रेंड कर रहा है। वहीं, सेलेब्स भी इन दिनों में से ही किसी एक को विनर के रूप में देखना चाहते हैं।