26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

Bigg Boss 16: Nimrit Kaur Ahluwalia के इविक्शन पर Kamya Punjabi ने शो के मेकर्स पर कसा तंज, बोलीं- ‘चालाक ब्रो’

बिग बॉस का 16वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। मिड वीक इविक्शन में निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) घर से इविक्ट हो गईं। निमृत के इविक्शन पर सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इन सबके बीच, टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने भी निमृत कौर अहलूवालिया के इविक्शन पर रिएक्शन दिया है। काम्या का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, काम्या पंजाबी ने बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) से निमृत के इविक्शन के बाद दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में काम्या ने एक्ट्रेस को टॉप पांच का सदस्य बताया। लेकिन दूसरे ट्वीट से उन्होंने सबको कनफ्यूज कर दिया। काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘आप निश्चित रूप से टॉप 5 के हकदार थीं लेकिन आपने इस घर में सच्चे दोस्त पाए हैं जो बहुत ही कम होता है। आप अपने और अपने दर्शकों के प्रति सच्चे थे। आपके लिए ढेर सारा प्यार और सम्मान निमृत कौर अहलूवालिया।’

इसके बाद काम्या ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘खेल गए बिग बॉस आप बहुत ही चालाक हो ब्रो।’ एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर कई सारे यूजर्स ने कमेंट किया है। इस दौरान निमृत के फैंस ने इस इविक्शन को बायस्ड बताया है।

बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को होगा, जिसमें पांच कंटेस्टेंट जगह बना चुका हैं। सीजन 16 के ग्रैंड फिनाले में शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी पहुंच गई हैं। अब इनमें से ही कोई एक बिग बॉस 16 का विनर बनकर घर से बाहर आएगा।

More Stories

Latest article

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...