टीवी रियालिटी शो बिग बॉस 16 लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है तो वहीं हाल ही में शो में अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच ज़बरदस्त लड़ाई देखने को मिली।जिसके बाद से घर का माहौल बदला बदला नज़र आ रहा है। बीते एपिसोड में अर्चना गौतम और एमसी स्टेन दोनों ही काफी गुमसुम दिखे। हाल के एपिसोड में बिग बॉस के घर में राशन के लिए एक टास्क हुआ था, जिसमें सभी घरवालों ने हिस्सा लिया, लेकिन अर्चना और एमसी स्टेन का इसमें मन नहीं लग रहा था। वहीं अब दोनों के फैंस के बीच ट्विटर पर जंग शुरु हो गई है।
दरअसल, लड़ाई के दौरान अर्चना गौतम और एमसी स्टेन ने एक दूसरे के काम पर सवाल उठाए थे। साथ ही इन दोनों ने एक दूसरे को गंदी गंदी गालियां भी दी थी। हालांकि इस बार अर्चना ने खुद पर कंट्रोल रखने की कोशिश की और सलमान खान की बातों को याद किया।
वैसे आपको बता दें कि बीते वीकेंड के वार पर सलमान खान ने अर्चना गौतम की जमकर क्लास लगाई थी। सलमान खान ने कहा था कि अर्चना अब से गंदे शब्दों का प्रयोग नहीं करेंगी। इस वजह से एमसी स्टेन से जुबानी जंग के दौरान अर्चना ने काफ़ी हद तक अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखा और मर्यादा में रहने की कोशिश की। हालांकि अब दोनो का झगड़ा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और इनके फैंस एक दूसरे से भिड़ गए है। जहां एमसी स्टेन के समर्थक अर्चना की बोल्ड तस्वीरें वायरल कर रहे हैं तो वहीं अर्चना के चाहने वाले भी एमसी स्टेन के पुराने वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं।
Now who did this…!
😜🤣🤣🤣#ArchanaIsTheBoss#biggboss #biggboss16 #ArchanaGautam𓃵 pic.twitter.com/m2G03tLyAm— SHAN_015 (@__SHAN015__) January 5, 2023
I hope people realized today
The power of #ArchanaGautam𓃵
In this showIt's nothing without Archana Gautam 💯💯@BeingSalmanKhan take action against misogynist
STAY STRONG ARCHANA
— Kanu🥺🦚 (@how_U_doing__) January 4, 2023
तो वहीं बिग बॉस 16 का आज का एपिसोड धमाकेदार होने वाला है। जिसमें एक दूसरे को अपना दोस्त कहने वाले प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिलेगी। साथ ही नोमिनेशन टास्क में अर्चना गौतम भी घरवालों से पंगा लेती नज़र आएँगी। नतीजन घर सा राशन बिग बॉस वापस ले लेते हैं।