टीवी रियालिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) जैसे जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो में मौजूद कंटेस्टेंट के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। तो वहीं वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में मेकर्स ने घरवालों के सदस्यों को घर में बुलाया। जहां सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, टीना दत्ता, शालीन भनोट, निमृत कौर आहलूवालिया और सुंबुल तौकिर खान के घरवालों से दिल खोलकर बात की।
शो के होस्ट सलमान खान इस दौरान घरवालों से कंटेस्टेंट के गेम से जुड़े सवाल करते दिखे। इस दौरान निमृत कौर आहलूवालिया ने एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी पर एक बड़ा आरोप लगा दिया।
निमृत कौर आहलूवालिया के पिता ने दावा किया कि अदाकारा प्रियंका चाहर चौधरी ने उनकी बेटी निमृत के लिए सोशल मीडिया पर हेटर्स खरीदे हैं। जो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हैं। निमृत के पिता के इस दावे पर सुपरस्टार सलमान खान भी चौंक गए थे। उन्होंने क्या वाकई ऐसा होता है, ये सवाल भी किया। इस पर निमृत कौर के पिता से समझाया कि जैसे कई लोग फॉलोअर्स खरीदते हैं। ऐसे ही हेटर्स भी खरीदते जाते हैं। अगर किसी के जेनुइन फॉलोअर्स हैं तो वो हर किसी को दिखेंगे। अगर खरीदे हुए हैं तो वो सिर्फ उसी इंसान को दिखेंगे जिसका वो प्रोफाइल है। उन्होंने दावा किया कि वो ऐसा समझते हैं कि प्रियंका ने निमृत के लिए हेटर्स खरीदे हैं क्योंकि वो पहले दिन से ही उन्हें टारगेट कर रही हैं।
वैसे आपको बता दें कि बिग बॉस 16 में आने वाला हफ्ता फैमिली वीक स्पेशल होने वाला है। इस दौरान घरवालों के पैरेंट्स बिग बॉस में पहुंचकर अपने घरवालों को उनके गेम के बारे में समझाने वाले हैं। इस फैमिली स्पेशल टास्क की शुरुआत हो चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये हफ्ता घरवालों के लिए कैसा जाता है।