टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन जमकर सुर्ख़ियाँ बटोर रखा है। शो में जल्द ही ग्रैंड फिनाले होगा। ऐसे में हर कोई विनर की बात करता नज़र आ रहा हैं। तो वहीं, अब बिग बॉस के घर में सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ही नजर आ रहे हैं, जिसमें शिव ठाकरे (Shiv Thakare), एमसी स्टेन (Mc Stan), शालीन भनोट (Shalin Bhanot), अर्चना गौतम (Archana Gautam) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhar) शामिल हैं।
बात करें शो की तो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के बीते एपिसोड में प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम की किचन की ड्यूटी के लिए बहस हो जाती है जो देखते ही देखते लड़ाई में बदल गई। अर्चना से हुई ज़बरदस्त लड़ाई के बाद प्रियंका शिव ठाकरे और एमसी स्टेन के साथ मस्ती करती दिखीं। वहीं, अर्चना शालीन के साथ बैठी नजर आईं। इस दौरान अर्चना ने शालीन को बताया कि अब प्रियंका अच्छा बनने की कोशिश कर रही हैं। फिनाले से चार दिन पहले वह शिव और स्टेन के साथ बैठ रही हैं। घर में जनता आई है तो प्रियंका को पता चल गया है कि शिव और स्टेन के पास लोगों का सपोर्ट है और इसी वजह से अब वह हमें छोड़कर मजबूत कंटेस्टेंट्स का हाथ पकड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। अर्चना की इस बात पर शालीन भी हामी भरते दिखे थे।
बता दें कि बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को होगा। ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 की एंट्री होगी। लेकिन शो के टॉप 3 काफी अहम होंगे, जिसमें स्टेन, प्रियंका और शिव ठाकरे जगह बनाते हुए नजर आ रहे हैं । दावा किया जा रहा है कि शालीन और अर्चना गौतम में से कोई एक ब्रीफकेस लेकर बाहर हो जाएगा। जबकि वहीं, टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के बीच बिग बॉस 16 की ट्रॉफी के लिए असली जंग होगी।