टीवी रिएल्टी शो ‘बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16)’ लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। जहां टीना दत्ता (Tina Datta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिल रही है। तो वहीं शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीना और शालीन अपने रिश्ते को लेकर झगड़ते नजर आ रहे हैं।
प्रोमो विडियो में शालीन भनोट को टीना दत्ता से ये कहते हुए देखा है कि शो में आपके ऊपर जो भी सवाल उठाया जा रहा है, वह इसलिए क्योंकि आप मुझे कंफ्यूज कर रही हैं। साथ ही शालीन यह भी कहते नज़र आ रहे हैं कि अगर किसी के रिश्ते में कंफ्यूजन होती है तो उसका कोई फ्यूचर नहीं होता।
तो वहीं शलीन की बात सुनकर टीना दत्ता बुरी तरह से भड़क जाती हैं और वह कहती हैं, “शालीन आपसे बातें करना बहुत मुश्किल होता है। अगर आपको धज्जियां उड़ानी है, मेरी डिग्निटी पर सवाल उठाना है, उठाओ। जो बोलना है बोलो। ऑन कैमरा ऑफ कैमरा, अब मैं टीना दत्ता शालीन भनोट के मुंह पर बोलती हूं जो- जो मेरे बारे में बोलना है बोलो।”
View this post on Instagram
बिग बॉस 16 के इस नए प्रोमो वीडियो ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।साथ ही फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “प्रियंका बहन तुम क्यों सुन रही हो यार। अपना काम करो ना जाकर फालतू गिरी में पड़ी हुई हो।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “शालीन टीना की पीठ पीछे बहुत बुराई करता है और सामने आकर मासूम बन जाता है।”