27 C
Mumbai
Wednesday, March 29, 2023

Bigg Boss 16: क्या खत्म हो जाएगा शालीन भनोट और टीना दत्ता का रिश्ता! गुस्से में भड़कर बोलीं- ‘मुझे धमकी मत दो…’

टीवी रिएल्टी शो ‘बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16)’ लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। जहां टीना दत्ता (Tina Datta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिल रही है। तो वहीं शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीना और शालीन अपने रिश्ते को लेकर झगड़ते नजर आ रहे हैं।

प्रोमो विडियो में शालीन भनोट को टीना दत्ता से ये कहते हुए देखा है कि शो में आपके ऊपर जो भी सवाल उठाया जा रहा है, वह इसलिए क्योंकि आप मुझे कंफ्यूज कर रही हैं। साथ ही शालीन यह भी कहते नज़र आ रहे हैं कि अगर किसी के रिश्ते में कंफ्यूजन होती है तो उसका कोई फ्यूचर नहीं होता।

तो वहीं शलीन की बात सुनकर टीना दत्ता बुरी तरह से भड़क जाती हैं और वह कहती हैं, “शालीन आपसे बातें करना बहुत मुश्किल होता है। अगर आपको धज्जियां उड़ानी है, मेरी डिग्निटी पर सवाल उठाना है, उठाओ। जो बोलना है बोलो। ऑन कैमरा ऑफ कैमरा, अब मैं टीना दत्ता शालीन भनोट के मुंह पर बोलती हूं जो- जो मेरे बारे में बोलना है बोलो।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस 16 के इस नए प्रोमो वीडियो ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।साथ ही फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “प्रियंका बहन तुम क्यों सुन रही हो यार। अपना काम करो ना जाकर फालतू गिरी में पड़ी हुई हो।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “शालीन टीना की पीठ पीछे बहुत बुराई करता है और सामने आकर मासूम बन जाता है।”

More Stories

Latest article

अपनी माँ की सलाह पर मैंने 30 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज़ कराए थे, उसके बाद बहुत आज़ाद महसूस किया: प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शादी के बंधन में बंधे चार साल पूरे हो गये हैं। दोनों एक प्यारी...

AAP नेता Raghav Chadha के साथ शादी की खबरों पर Parineeti Chopra का पहली बार आया जवाब, वीडियो देखकर आप भी समझ जाएंगे 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

आकांक्षा दुबे केस : मौत वाली रात आकांक्षा दुबे के कमरे में कौन था वो अंजान शख्स? 17 मिनट तक रुका, एक्ट्रेस के साथ...

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में एक और नया ट्विस्ट आ गया है। सूत्र बताते हैं कि जिस रात एक्ट्रेस ने खुदकुशी की...