बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान (Bigg Boss 16 Contestent Sumbul Touqeer Khan) आखिरकार बिग बॉस 16 के घर से इविक्ट हो चुकी हैं। सुंबुल तौकीर खान को कम वोटों के चलते शो के मेकर्स ने घर से बाहर का रास्ता दिखा। तो वहीं सुंबुल तौकीर खान ने बिग बॉस के घर से बाहर आते ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। मीडिया इंटरव्यू में सुंबुल तौकीर खान ने बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट को लेकर न सिर्फ़ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं बल्कि ये भी साफ़ कर दिया है कि आख़िरकार बिग बॉस 16 की ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के हाथ लगेगी।
वैसे आपको बता दें कि सुंबुल तौकीर खान की एक ग़लती मंडली के सदस्यों पर भारी पड़ी और वे बिग बॉस के फिनाले वीक का हिस्सा बनने से चूक गए। हालाँकि अब शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और एमसी स्टैन भी फिनाले वीक का हिस्सा बन चुके हैं। तो वहीं बिग बॉस के घर में बिताए गए दिनों को लेकर सुंबुल तौकीर खान ने कहा कि बिग बॉस का हिस्सा बनना उनका नहीं बल्कि उनके पापा का सपना था। साथ ही सुंबुल ने ये भी बताया कि उनके पिता चाहते थे कि मैं इस घर में जाऊं और यहां जाकर दुनियादारी सीखूं। मीडिया इंटरव्यू के दौरान इमली एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो कभी भी इस शो को जीतने के मकसद से अंदर नहीं गई थीं।’
बिग बॉस के घर से इविक्ट होने के बाद सुंबुल तौकिर खान ने बताया कि ये शो मंडली का ही सदस्य जीतने वाला है। हालांकि सुंबुल तौकीर खान ने कहा कि तीनों ही कंटेस्टेंट काफी मजबूत हैं। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टेन (MC Stan) ही जीतेंगे।