टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Tv Reality Show Bigg Boss 16) के फिनाले में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। तो वहीं हप्ते घर से बेघर होने के लिए करीब तीन सदस्य नॉमिनेट हुए थे, जिसमें सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan), एमसी स्टेन (MC Stan) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) का नाम शामिल था।
लेकिन फिनाले से पहले सुंबुल तौकीर खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल सुंबल तौकीर खान बिग बॉस 16 के घर से बेघर हो गई हैं। ‘बिग बॉस 16’ से सुंबुल के एविक्शन ने फैंस को भी हैरान कर दिया है। सुंबल तौकीर खान के एविक्शन पर उनके फैंस काफ़ी नाराज़ नज़र आ रहे हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर चैनल और शो के मेकर्स पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही ‘बिग बॉस 16’ को बकवास शो कहते नज़र आ रहे हैं।
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के एविक्शन पर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने सुंबुल के साथ-साथ माहिरा शर्मा की भी तस्वीर साझा की और लिखा, “हर कोई जानता है कि सुंबुल का उन कंटेस्टेंट से ज्यादा मजबूत फैनबेस है जो इस वक्त टॉप 5 में हैं। कलर्स ने बिल्कुल ‘बिग बॉस 13’ की माहिरा शर्मा की तरह सुंबुल के साथ गेम खेला है। यह सबसे वाहियात शो बनकर सामने आया है।”
दूसरे यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “घटिया चैनल, घटिया शो बिग बॉस 16। सबसे ज्यादा वोट और फैन फॉलोइंग के बाद भी सुंबुल बेघर हो गई। घटिया मेकर्स केवल टीआरपी के लिए उसे यूज कर रहे थे।”
Gatiya channel @ColorsTV gatiya show @justvoot Bigg Boss 16 🤢🤮
Sumbul evicted despite higher votes & fan following, but the gatiya makers intentionally got rid of her after using her for TRP!
REIGNING ERA OF SUMBUL#BBQueenSumbul #SumbulSquad #SumbulToqueerKhan pic.twitter.com/u6OCXAhAWt
— Tehmur UK (@TehmurOfficial) February 2, 2023
सुंबुल तौकीर खान के एविक्शन पर फैंस की नाराजगी यहीं नहीं थमी। एक यूजर ने चैनल को सोशल मीडिया पर ब्लॉक करते हुए लिखा, “मैंने कुछ चीजों को अपनी जिंदगी से ब्लॉक कर दिया है। घर पर आपका स्वागत है सुंबुल।”
The Bigg Boss show has become highly anticipated Everyone knew that #SumbulToqueerKhan strong base from some of the contestants who are in the top 5 Colors has done it as much as #mahirasharma in #bb13
This show has turned out to be disgusting, shame on you @ColorsTV#bigboss16 pic.twitter.com/1aVGlE6v74— Nene (@Nene33815889) February 2, 2023
बता दें कि ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले वीक में नॉमिनेट होते ही ‘इमली’ के सभी सितारों ने सुंबुल तौकीर खान को सपोर्ट किया था। उन्होंने वीडियो शेयर कर फैंस से सुंबुल तौकीर खान को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की थी।
Block get out my sum life#SumbulToqueerKhan
WELCOME HOME SUMBUL pic.twitter.com/HgtUDV7f5B— Shubhangi Kamble (shubhu) (@Shubhan83223711) February 3, 2023