टीवी रियलिटी शो बिगबॉस 16 में शालीन भनोट और टीना दत्ता के फेक लव एंगल का पर्दाफाश हो गया है।साथ ही शालीन के नकली प्यार पर से टीना दत्ता का विश्वास भी उठ गया है क्योंकि शालीन ने प्यार के बदले पैसे को तरजीह दी, जो टीना के लिए भारी पड़ गया और वो बिग बॉस के घर से बाहर हो गई। लेकिन यहाँ भी बिगबॉस गेम खेल गए और अगले ही पल टीना की वापसी करा दी गई।
टीना दत्ता के जाने के बाद शालीन भनोट प्रियंका चाहर चौधरी के साथ गीत गुनगुना रहे थे डांस कर रहे थे यानी शालीन की फूल ऑन मस्ती चल रही थी। शालीन का ये रवैया देख शो से बाहर हुई टीना के होश उड़ गए और बिगबॉस के घर में वापस आते ही टीना ने शालीन को रियलिटी चेक भी दे दिया है।
कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है की बिग बॉस के घर में टीना की वापसी हुई है और शालीन के फेक प्यार का पर्दाफाश हुआ है अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीना की वापसी के बाद और टीना के द्वारा रियलिटी चेक दिए जाने के बाद शालीन का गेम कितना प्रभावित होता है।