26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

Vikas Manaktala Evicted: Bigg Boss 16 से बेघर होते ही विकास मनकतला ने साधा घरवालों पर निशाना, लगाए ये आरोप

विकास मानकतला (Vikkas Manaktala) बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) से एविक्ट हो चुके हैं। शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने शनिवार का वार में विकास को शो से बाहर  कर दिया है। तो वहीं एविक्शन के बाद विकास ने घरवालों पर निशाना साधते हुए कई आरोप भी लगाए हैं।

दरअसल ‘ईटाइम्स’ से इंटरव्यू के दौरान विकास ने कहा “मैं इस हफ्ते निकाले जाने की उम्मीद नहीं कर रहा था। हो सकता है कि यह एक या दो बार मेरे दिमाग में आया हो, लेकिन मैं वास्तव में इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था। मैंने घर में लगभग तीन सप्ताह बिताए हैं और मेरी अब तक की जर्नी अच्छी रही है। इसलिए हां, मैं हैरान था, लेकिन अब मुझे नया साल अपने परिवार के साथ बिताने का मौका मिलेगा।’

विकास से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उन्हें अपने आप को दिखाने का मौका नहीं मिला? इस पर वह कहते हैं, ‘जब मैंने शो में एंट्री की तो लोगों ने देखा कि मैं कुछ दिनों से ठीक नहीं था। मेरे ठीक होने के बाद, मुझे घर और लोगों की स्थिति को समझने के लिए कुछ समय चाहिए था, खासकर क्योंकि मैं एक वाइल्डकार्ड था और शुरू से इस गेम में शामिल नहीं था। इसलिए निश्चित रूप से और भी बहुत कुछ था जो मैं कर सकता था, लेकिन मैंने घर में काम करने और लोगों से बात करने में अच्छा समय बिताया।’

विकास ने आगे कहा, ‘पिछले दो टास्क्स में, मैंने खुद को टारगेटेड महसूस किया। घर के बाकी लोगों ने मुझे परमिशन नहीं दी टास्क परफॉर्म करने के लिए क्योंकि उन्होंने अपने ग्रुप्स बनाए थे और साथ में उन्होंने मेरे खिलाफ टीम बनाई थी। लेकिन मैंने उन टास्क में को करने की कोशिश की। कुल मिलाकर, शो में मेरी जर्नी वैसी नहीं थी जैसी मैंने होने की उम्मीद की थी। यह शो से काफी अलग था। जिसकी मैंने कल्पना की थी।’

More Stories

Latest article

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...