28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

Bigg Boss 16: वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विकास मानकतला हुए बेघर, शो के मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्सा

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss16) सुर्ख़ियों में है। हाल ही में प्रियंका चाहर चौधरी के दोस्त अंकित गुप्ता बिग बॉस 16 से इविक्ट हुए, जिससे फैंस काफी नाराज दिखे और अब तक अंकित गुप्ता को शो में वापिस लाने की मांग कर रहे है। तो वहीं अब खबर आ रही है कि बिग बॉस 16 से एक और कंटेस्टेंट बाहर हो गया है। ये कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि विकास मानकतला (Vikkas Manaktala) हैं। विकास शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आए थे लेकिन वह इस शो में ज्यादा नहीं टिक पाए और उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है, जिसके चलते विकास के फैंस का ग़ुस्सा मेकर्स पर फूट पड़ा हैं।

बिग बॉस के फैन पेज द खबरी के लेटेस्ट ट्वीट से खुलासा हुआ है कि ने विकास मानकतला बिग बॉस से बाहर हो गए हैं। हालांकि, फैंस को मेकर्स का यह फैसला पसंद नहीं आ रहा है। कई लोगों का मानना है कि विकास अच्छा खेल रहे थे और शो में कई ऐसे लोग भी हैं, जो कुछ नहीं कर रहे। फैंस श्रीजिता डे और सुंबुल तौकीर खान के शो में बने रहने को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

वैसे आपको बता दें कि इस पूरे हफ़्ते बिग बॉस के घर में विकास मानकतला और अर्चना गौतम के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी।किचन एरिया में चाय बनाने को लेकर शुरू हुई बहस में दोनों एक-दूसरे के परिवार तक पहुंच गए थे।दोनो ने एक दूसरे को काफ़ी भला बुरा भी कहा था, अर्चना गौतम ने इस लड़ाई में गर्म पानी भी उछाल दिया था।

तो वहीं हफ्ते विकास मानकतला के साथ कुल सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट थे, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी, सौंदर्या शर्मा, सुंबुल तौकीर खान, टीना दत्ता, शालीन भनोट, निमृत कौर अहलूवालिया और श्रीजिता डे थीं। लेकिन एक टास्क के दौरान सुंबुल सेफ हो गई थीं, जिसके बाद बाकी सात कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही थी।

More Stories

Latest article

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...