टीवी रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss16) सुर्ख़ियों में है। हाल ही में प्रियंका चाहर चौधरी के दोस्त अंकित गुप्ता बिग बॉस 16 से इविक्ट हुए, जिससे फैंस काफी नाराज दिखे और अब तक अंकित गुप्ता को शो में वापिस लाने की मांग कर रहे है। तो वहीं अब खबर आ रही है कि बिग बॉस 16 से एक और कंटेस्टेंट बाहर हो गया है। ये कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि विकास मानकतला (Vikkas Manaktala) हैं। विकास शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आए थे लेकिन वह इस शो में ज्यादा नहीं टिक पाए और उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है, जिसके चलते विकास के फैंस का ग़ुस्सा मेकर्स पर फूट पड़ा हैं।
बिग बॉस के फैन पेज द खबरी के लेटेस्ट ट्वीट से खुलासा हुआ है कि ने विकास मानकतला बिग बॉस से बाहर हो गए हैं। हालांकि, फैंस को मेकर्स का यह फैसला पसंद नहीं आ रहा है। कई लोगों का मानना है कि विकास अच्छा खेल रहे थे और शो में कई ऐसे लोग भी हैं, जो कुछ नहीं कर रहे। फैंस श्रीजिता डे और सुंबुल तौकीर खान के शो में बने रहने को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
EXCLUSIVE AND CONFIRMED#VikkasManaktala has been eliminated from the house
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 29, 2022
वैसे आपको बता दें कि इस पूरे हफ़्ते बिग बॉस के घर में विकास मानकतला और अर्चना गौतम के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी।किचन एरिया में चाय बनाने को लेकर शुरू हुई बहस में दोनों एक-दूसरे के परिवार तक पहुंच गए थे।दोनो ने एक दूसरे को काफ़ी भला बुरा भी कहा था, अर्चना गौतम ने इस लड़ाई में गर्म पानी भी उछाल दिया था।
तो वहीं हफ्ते विकास मानकतला के साथ कुल सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट थे, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी, सौंदर्या शर्मा, सुंबुल तौकीर खान, टीना दत्ता, शालीन भनोट, निमृत कौर अहलूवालिया और श्रीजिता डे थीं। लेकिन एक टास्क के दौरान सुंबुल सेफ हो गई थीं, जिसके बाद बाकी सात कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही थी।