टीवी रियालिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Tv Reality Show Bigg Boss 16) में नए साल के मौके पर हुए पहले नॉमिनेशन टास्क में साजिद खान (Sajid Khan) की मंडली में फूट पड़ती नज़र आई. जहां एक तरफ़ शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को नॉमिनेट किया तो वहीं जब सबसे बड़ा झटका तो साजिद खान को लगा जब निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) ने ही उन्हें नॉमिनेट कर दिया. इस दौरान साजिद की बौखलाहट भी देखने को मिली. वे कहते नज़र आए कि ‘मेरी नॉमिनेशन से न तो आज तक फ** है और न ही फ**गी. जो उखाड़ना है उखाड़ लो.’
‘बिग बॉस 16’ के 2 जनवरी को आने वाले एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सभी घरवाले नए साल के पहले नॉमिनेशन टास्क में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं. जहां शिव ठाकरे ये कहते नज़र आते हैं कि सुम्बुल बेशक हमारी दोस्ती है, लेकिन दिल पर पत्थर रखकर कहना पड़ रहा है कि कुछ फैसले आपको खुद के लिए लेने पड़ेंगे, तब जाकर दिखेगा कि सुम्बुल क्या है. वहीं प्रियंका चाहर चौधरी, सु्म्बुल के नॉमिनेट होने पर मजाक उड़ाती हैं और कहती हैं- बौखला क्यों रही हो सुम्बुल? कभी अंधेरे के भी मजे लेकर देखो.
दूसरी तरफ़ जब निमृत कौर अहलूवालिया की बारी आती है तो वे वह सुम्बुल को बचा लेती हैं और साजिद खान को नॉमिनेट कर देती हैं. निमृत से मिले धोखे से साजिद खान को बड़ा धक्का लगता है और वह बोलते हैं, ‘मेरी नॉमिनेशन से न तो आज तक फ** है और न ही फ**गी. जो उखाड़ना है उखाड़ लो.’ अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आख़िर किसने घर के किस सदस्य ने किसे नॉमिनेट किया है.
2023 ke pehle nomination mein kya apni dosti ko daav mein laga denge gharwaale?😢
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par.
Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/cPfYNFfRtL— ColorsTV (@ColorsTV) January 2, 2023
वैसे आपको बता दें कि हाल ही के एपिसोड में एमसी स्टेन से कहा था कि मौका आया तो कौर अहलूवालिया उन्हें धोखा जरूर देगी, लेकिन सुम्बुल तौकीर खान नहीं. और हुआ भी वही. बताया तो यह भी जा रहा है कि इस हफ्ते साजिद खान एलिमिनेट हो सकते हैं और उनका शो के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो रहा है.
नॉमिनेशन के अलावा बिग बॉस ने घरवालों से टीना दत्ता और शालीन भनोट के रिश्ते पर उनकी राय भी पूछी और सभी घरवालों को बारी-बारी से कनफेशन रूम में बुलाया. एमसी स्टेन और निमृत को बुलाया गया तो निमृत ने कहा कि उन्हें टीना और शालीन के रिश्ते या दोस्ती में कोई सच्चाई नजर नहीं आती. वहीं प्रियंका चौधरी कहती हैं कि टीना और शालीन सिर्फ पब्लिक के लिए साथ में रहते हैं और उन्हें नहीं लगता कि यह रिश्ता बाहर जाकर कायम रहेगा. वहीं स्टेन कहते नज़र आए कि शालीन और टीना को लंबे समय बाद यह शो मिला है और इसलिए वो सिर्फ काम और इस शो के लिए ऐसा कर रहे हैं. तो वहीं साजिद खान और अब्दू रोजिक को जब बुलाया गया तो उन्होंने भी टीना और शालीन के रिश्ते तो फेक बताया.