बिग बॉस से चर्चा में आयीं और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस सना खान से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। साल 2020 में ऐक्टिंग छोड़ने वालीं सना खान के पति मुफ्ती अनस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वे माता-पिता बनने वाले हैं। बकौल अनस, बच्चे का जन्म जून के अंत तक होगा। मां बनने को लेकर सना ने कहा, “यह जीवन का बिल्कुल अलग दौर है…अपने बच्चे को गोद में लेने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं।”
पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने शादी के तीन साल बाद माँ बनने वाली हैं, इस बात का खुलासा तब हुआ जब उनके पति अनस सईद एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। टीवी चैनल इकरा से हुई बातचीत में सना और अनस के जीवन की गुड न्यूज सामने आई है। इंटरव्यू में अनस ने बताया कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। इस खबर के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इस कपल को बधाईयां दे रहे हैं।
View this post on Instagram
पति अनस ने सना खान की प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई तो सारे सवाल और बातें इसी बारे में होने लगीं। सना ने भी पति की बात को कंफर्म किया और बोलीं कि वह दोनों जल्द ही पैरैंट्स बनने वाले हैं। सना ने कहा कि वह मदरहुड एंजॉय करने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि अपने बच्चे को बाहों में लेने के लिए वह इंतजार नहीं कर पा रही हैं।