26 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

इस बार महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर आ गयीं हैं उर्फी जावेद, बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई- उर्फी ने पुछा बिलकिस के बलात्कारियों को क्यों छोड़ा

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने नए साल का आगाज़ अपने दोस्तों संग पार्टी करके की है। उर्फी अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। लेकिन नए साल के आगाज़ के साथ ही उर्फी जावेद एक और नए विवाद में घिर गयी हैं। साल के पहले दिन ही उर्फी जावेद के नाम एक नई शिकायत पुलिस में दर्ज हो चुकी है। इस बार सोशल मीडिया सेंसेशन महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के निशाने पर आ गयी है। ये शिकायत महाराष्ट्र की बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ ने की है। उर्फी के खिलाफ शिकायत ‘मुंबई की सड़कों पर न्यूडिटी फैलाने’ को लेकर की गई है। इस शिकायत पर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन भी आ गया है।


उर्फी जावेद ने इस शिकायत के बाद बीजेपी की महिला अध्यक्ष चित्रा वाघ को भी आड़े हांतों लिया है। उर्फी जावेद ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा है कि मैं ट्राएल और दूसरी बकवास में नहीं पड़ूंगी। मैं अभी जेल जाने को तैयार हूं अगर आप अपनी और अफने परिवार की संपत्ति का खुलासा करती हैं।


उर्फी जावेद यहीं नहीं रुकी उन्होंने एक के बाद कई पोस्ट किये हैं। उन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली चित्रा वाघ को चुनौती देते हुए कहा कि, पहले आप दुनिया को बताओ एक नेता कितनी कमाई करता है और कहां से कमाई होती है। और ये भी बता दूं कि समय-समय पर आपकी पार्टी के कई मर्दों पर शोषण के आरोप लगे हैं, तब मैं मिसेज चित्रा वाघ आपको उन औरतों के लिए ऐसा करते नहीं देखा।

उर्फी ने इस पोस्ट के बाद एक पोस्ट डालते हुए तीखा सवाल पुछा है। उन्होंने लिखा ‘एक और नेता की तरफ से पुलिस कंप्लेंट के साथ मैंने नए साल की शुरुआत की है। असली काम नहीं है इन नेताओं के पास। क्या ये नेता लोग और वकील बेवकूफ हैं। संविधान में ऐसा कोई अनुछेद नहीं है जो मुझे जेल पहुंचा सकता है। अश्लीलता और न्यूडिटी की परिभाषा हर इंसान के हिसाब से बदलती है। अगर मेरे शरीर के अंग नहीं दिख रहे हैं तो तुम मुझे जेल नहीं भेज सकते। ‘

उन्होंने आगे लिखा, ‘ये लोग ये सब मीडिया की अटेंशन के लिए कर रहे हैं। मेरे पास आपके लिए बेहतर आइडिया हैं चित्रा वाघ। क्यों ना आप मुंबई में ह्यूमन ट्राफिकिंग और सेक्स ट्राफिकिंग रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं करतीं। वो गैर-कानूनी डांस बार बंद करवाओ ना। गैर कानूनी रूप से हो रही वैश्यवृति के बारे में कुछ करो, जो मुंबई में हर जगह है। ‘

More Stories

Latest article

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...