बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Bollywood Actress Ananya Panday) का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें सिगरेट पीते हुए देखा जा सकता है। इस हरकत के लिए जहां लोग अनन्या पांडे को जमकर ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं अनन्या के फैंस उनके सपोर्ट में आ गए हैं।
माईक्रो ब्लागिंग साईट ट्विटर पर @BEINGRADHEYA नाम के एक यूज़र ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “अनन्या के स्मोकर होने की उम्मीद नहीं थी।” तो वहीं एक दूसरे यूज़र का कहना था कि मेरी अनन्या ऐसी नहीं हो सकती। एक अन्य यूज़र ने लिखा, “दिमाग तो नहीं होता इन लोगों के पास। सिर्फ कूल दिखना है।” तो वहीं एक ने लिखा, “अनन्या पांडे के होंठ इतने प्यारे हैं। वह खुद इतनी सुंदर दिखती हैं। यकीन नहीं होता कि वह स्मोकर हैं” जबकि एक यूजर ने लिखा- मैं तो हैरान रह गया हूं। ये साबित करता है कि जो आपको लगता है जरूरी नहीं कि सही हो।”
Was not expecting Ananya to be a smoker. Love how these Nepo kids brag about being such health freaks…#AnanyaPanday pic.twitter.com/TZmTnQTEJv
— RADHE (@BEINGRADHEYA) March 14, 2023
दरअसल वायरल हो रही ये तस्वीर अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) की मेहंदी फंक्शन की हैं। जिसमें सिनेमा जगत की तमाम हस्तियां भी शामिल हुई। इसी दौरान एक तस्वीर में अनन्या सिगरेट पीती नज़र आई। अनन्या पांडे स्मोक को करते देख उनके फैंस खासा नाराज हो गए और तो और कुछ ने तो उनकी जमकर क्लास लगा दी।
View this post on Instagram
तो वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द ही ड्रीमगर्ल 2 में नजर आएंगी।हाल ही में उन्हें आदित्य रॉय कपूर के साथ लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करते देखा गया था। जहां उन्होंने अपने ग्लैमरस अवतार से जमकर सुर्खियां बटोरी थी। वैसे इन दिनों अनन्या का नाम आदित्य रॉय कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। अब दोनों के डेटिंग की अफ़वाहों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले वक्त में पता ही चल जाएगा।