28 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

शराबी को उठाकर पुलिस ने लॉक अप में बंद कर दिया था अब एक गाने ने बदली किस्मत, बॉलीवुड म्यूजिक कम्पोजर के लिए गाएंगे गाना 

पिछले दिनों रानू मंडल और कच्चा बादाम फेम भुबन बडयाकर कि तरह ही बिहार का एक युवक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। युवक शराब के नशे में पकड़ा गया था और बिहार कि बक्सर पुलिस ने उसे पकड़कर लॉकअप में बंद कर दिया था। वहीँ लॉकअप में युवा कन्हैया ने एक ऐसा भोजपुरी गाना गाय कि रातों रात वायरल हो गया। लॉकअप में गाना गाकर फेमस होने वाले कन्हैया को अब भोजपुरी फिल्म में गाने के कई ऑफर भी मिल रहे थे। लेकिन उसकी किस्मत तब और बदल गयी जब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर अंकित तिवारी ने उसके साथ एक एल्बम बनाने कि घोषणा कर दी। कन्हैया राज को अब हर तरफ से गाने के ऑफर मिल रहे हैं। भोजपुर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े यूपी और बिहार के 4 लोगों ने उन्हें गाने का ऑफर दिया हैं।

कन्हैया राज इस वीडियो में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना गा रहा है। कन्हैया बिहार के कैमूर का रहने वाला है। दरअसल,बिहार पुलिस ने उसे नशा करने की वजह से गिरफ्तार किया था। इसी दौरान कैदी ने टाइमपास करते हुए पवंनसिंह का गाना गुनगुनाने लगा। इसी दौरान पुलिस स्टेशन में उनका वीडियो ​किसी ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करके सोशल​ ​मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो बॉलीवुड के कंपोजर सिंगर अंकित तिवारी तक पहुंच गई। जिसके बाद अंकित ​तिवारी ने उसकी आवाज पर इतना इंप्रेस हो गए कि मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां तक अंकित तिवारी ने उसे गाने का मौका दे डाला। अंकित तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘नशा एक सामाजिक बुराई है और सिर्फ कला में शक्ति है इस बुराई को हराने की। जी मैं इस व्यक्ति को अपनी म्यूजिक कंपनी की तरफ से एक गाना गाने का मौका देता हूं।’=

यूपी के देवरिया से बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को भी उनका दर्द भरा गाना बहुत पसंद आया है। उन्होंने यूपी के मशहूर त्रिनेत्र स्टूडियो में गाने का मौका देने की बात कही।कन्हैया का एक यूट्यूब चैनल भी है। जिस पर ये अपने भाई के साथ गाने अपलोड करते रहते हैं। कन्हैया ने बताया कि मैं 2018 से गाना गाते आ रहा हूं और एंटरटेनमेंट गाने यूट्यूब पर बनाता हूं।

More Stories

Latest article

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...