27 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

‘बेशर्म रंग’ के बाद हनी सिंह का Urfi Javed को खुला समर्थन, कहा- उँगलियाँ उठाने से पहले देश की लड़कियों को सीखना चाहिए उनसे

 

कुछ दिन पहले ही Pathaan के Besharam Rang विवाद पर सिंगर-रैपर Yo Yo Honey Singh ने अपनी बात खुलकर रखी थी। हनी सिंह ने कहा था की अगर उस गाने को धार्मिक वजहों से आलोचना का समाना करना पड़ रहा है, तो वो सही है। हालांकि छोटे कपड़ों पर हनी की राय है कि वो पहले से चलता आ रहा है। इसलिए उस पर कॉन्ट्रोवर्सी सही नहीं है। अब हनी सिंह ने सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का समर्थन किया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि देश की लड़कियों को उनसे सीखना चाहिए। हालांकि हनी सिंह इन दिनों अपने न्यू एल्बम हनी 3.0 के प्रमोशन में बिजी हैं।

हनी सिंह अपने न्यू सॉन्ग याई रे के प्रमोशन के दौरान एक बातचीत में कहा कि मुझे वह बच्ची (उर्फी जावेद) बहुत पसंद है। वह अपने तरीके से अपनी लाइफ जीना चाहती है। वह बहुत ही निडर और बहादुर है। मुझे लगता है कि देश की लड़कियों को उससे सीखना चाहिए। बिना किसी झिझक के, बिना किसी डर के चाहें आप किसी भी धर्म, जाति या परिवार से आते हों, आपके मन में जो आए उसे कीजिए बस उसका प्रभाव परिवार में न आए। परिवार में कुछ बुरा ना आए, वो सब मत कीजिए बाकि जो आपका दिल कहता है, उसे बिना किसी से डर कीजिए।

उर्फी के साथ काम करेंगे हनी सिंह
हनी सिंह से पूछा गया कि क्या वह कभी उर्फी जावेद के साथ काम करेंगे, तो उन्होंने कहा – हां, क्यों नहीं।अगर कभी कोई गाना अच्छा बन गया, जिसमें मुझे लगा कि वह अच्छा निभा सकती हैं, तो मैं उनके साथ जरूर काम करूंगा।

More Stories

Latest article

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...