टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. रवींद्र जडेजा ने इस दौरान शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5 विकेट झटके. जडेजा की खतरनाक गेंदबाजी के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 22 ओवरों में 47 रन देकर 5 विकेट झटके. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को रवींद्र जडेजा का परफ़ोरमेंस रास नहीं आया और उन पर बॉल से छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया. एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट पर जडेजा और सिराज की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”दिलचस्प. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान एक मामले पर सवाल खड़ा किया गया है.” इसे लेकर डिबेट शुरू हो चुकी है. एक वीडियो क्लिप में जडेजा गेंद फेंकने से पहले सिराज के पास जाकर अपनी उंगलियों पर कुछ लगा लेते हैं.
"Interesting."
A debate has erupted after vision of a questionable moment was spotted during the first innings of the first Test between Australia and India. #INDvAUS https://t.co/APu2CrP3hI
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 9, 2023
रवींद्र जडेजा के इस मामले को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने तूल देने की कोशिश की है. इससे भारतीय क्रिकेट की छवि खराब करने की कोशिश की गई है. वहीं आज तक पर छपी एक खबर के मुताबिक, जडेजा ने सिराज के पास जाकर मरहम लिया था. इससे उंगलियों को आराम मिल सके. अगर वे बॉल टेम्परिंग करना चाहते तो उंगलियों की जगह बॉल पर वह चीज लगाते हैं. इस मसले पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं.
वैसे आपको बता दें कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक कोई भी गेंदबाज या खिलाड़ी मैच के दौरान गेंद पर किसी भी तरह की चीज नहीं लगा सकता है. इसे बॉल टेम्परिंग की श्रेणी में माना जाता है.