27 C
Mumbai
Wednesday, March 29, 2023

Nagpur Test Ravindra Jadeja Controversy: जडेजा की खतरनाक गेंदबाजी के बाद बौखलाया ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, गेंद से छेड़छाड़ का लगाया आरोप

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. रवींद्र जडेजा ने इस दौरान शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5 विकेट झटके. जडेजा की खतरनाक गेंदबाजी के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 22 ओवरों में 47 रन देकर 5 विकेट झटके. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को रवींद्र जडेजा का परफ़ोरमेंस रास नहीं आया और उन पर बॉल से छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया. एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट पर जडेजा और सिराज की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”दिलचस्प. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान एक मामले पर सवाल खड़ा किया गया है.” इसे लेकर डिबेट शुरू हो चुकी है. एक वीडियो क्लिप में जडेजा गेंद फेंकने से पहले सिराज के पास जाकर अपनी उंगलियों पर कुछ लगा लेते हैं.

रवींद्र जडेजा के इस मामले को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने तूल देने की कोशिश की है. इससे भारतीय क्रिकेट की छवि खराब करने की कोशिश की गई है. वहीं आज तक पर छपी एक खबर के मुताबिक, जडेजा ने सिराज के पास जाकर मरहम लिया था. इससे उंगलियों को आराम मिल सके. अगर वे बॉल टेम्परिंग करना चाहते तो उंगलियों की जगह बॉल पर वह चीज लगाते हैं. इस मसले पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं.

वैसे आपको बता दें कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक कोई भी गेंदबाज या खिलाड़ी मैच के दौरान गेंद पर किसी भी तरह की चीज नहीं लगा सकता है. इसे बॉल टेम्परिंग की श्रेणी में माना जाता है.

More Stories

Latest article

अपनी माँ की सलाह पर मैंने 30 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज़ कराए थे, उसके बाद बहुत आज़ाद महसूस किया: प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शादी के बंधन में बंधे चार साल पूरे हो गये हैं। दोनों एक प्यारी...

आकांक्षा दुबे केस : मौत वाली रात आकांक्षा दुबे के कमरे में कौन था वो अंजान शख्स? 17 मिनट तक रुका, एक्ट्रेस के साथ...

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में एक और नया ट्विस्ट आ गया है। सूत्र बताते हैं कि जिस रात एक्ट्रेस ने खुदकुशी की...

AAP नेता Raghav Chadha के साथ शादी की खबरों पर Parineeti Chopra का पहली बार आया जवाब, वीडियो देखकर आप भी समझ जाएंगे 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...