26 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

तुनिशा शर्मा की मौत से पहले का आखिरी वीडियो आया सामने- बेहोश तुनिशा को अपने गोद में लिए अस्पताल की सीढ़ियों पर दौड़ते हुए दिखे सीज़न खान

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tv Actress Tunisha Sharma) का आज अंतिम संस्कार किया गया। तुनिषा को मुखाग्नि उनकी मामा ने दी। तुनिषा के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल था। सोशल मीडिया पर उनकी मां का इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है। तुनिष की मां बेटी के अंतिम संस्कार में बेहोश हो जाती है। जिसके बाद परिवार के लोगों ने उनको संभाला है। तुनिषा के अंतिम संस्कार के दौरान विशाल जेठवा, निम शर्मा, सफद नाज, सिद्धार्थ निगम, अभिषेक निगम, शिविन नारंग, पलक नाज, रिम शर्मा जैसे टीवी कई टीवी स्टार्स भी शामिल थे।

वहीँ इन सबके बीच तुनिशा का सुसाइड के बाद का आखिरी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बेहोश तुनिशा को उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Tunisha Sharma’s Ex Boy Friend Sheezan Khan) ने अपने गोद में उठाया हुआ है और अस्पताल की तरफ भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब तुनिशा ने मेकअप रूम में फांसी का फंदा लगाया था तब शीज़ान ने ही दरवाज़ा तोड़कर उन्हें निकाला था और उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर भागे थे।

जो वीडियो सामने आया है वो अस्पताल के बाहर लगे CCTV कैमरे में क़ैद हुई है। ये वीडियो में अस्पताल के बाहर के एरिया का है। जिसमें शीजान और कुछ लोग तुनिशा को गोद में उठाकर अस्पताल ले जाते हुए दिख रहे हैं। अस्पताल के बाहर की इस सीसीटीवी फुटेज में सबसे पहले एक शख्स अस्पताल के अंदर भागता हुआ दिखता है। फिर एक गाड़ी नजर आती है। शीजान और बाकी लोग तुनिशा की बॉडी को गाड़ी से बाहर उतारते हैं। सभी ने मिलकर तुनिशा की बॉडी को पकड़ा हुआ है, शीजन पीछे की तरफ खड़े हैं। उन्होंने तुनिशा के पैरों को पकड़ा हुआ है। सभी लोग काफी परेशान दिखते हैं। उनकी कोशिश दिखती है जल्द से जल्द तुनिशा को डॉक्टर को दिखाया जाए।

वीडियो में गौर करने वाली बात ये है कि तुनिशा और शीजान दोनों ही शो अलीबाबा के अपने कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि दोनों सेट पर की शूटिंग कर रहे थे और उनका पैकअप नहीं हुआ था। जहां शूटिंग के दौरान मेकअप रूम में तुनिशा ने खुद की जान ली।

पुलिस ने तुनिषा के साथी कलाकार शीजान खान का मोबाइल फोन और कपड़े जब्त कर लिये हैं, जो उसने घटना वाले दिन पहन रखे थे। अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने शनिवार को सेट पर मौजूद रहे लोगों समेत 16 लोगों के बयान दर्ज किये हैं। तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया था।

वसई के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शीजान ने जांच अधिकारियों को बताया था कि तुनिषा के साथ उसके रिश्ते तीन महीने तक रहे और फिर दोनों की बनी नहीं।उसने दोनों के बीच उम्र के अंतर का भी जिक्र किया। अधिकारी ने कहा कि अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं मिला कि तुनिषा और शीजान ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड के मद्देनजर अलग होने का फैसला कर लिया था। श्रद्धा की हत्या के मामले में उसके लिव-इन साथी आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) में काम कर रही तुनिषा शनिवार को सेट पर वॉशरूम में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी।

More Stories

Latest article

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...