पिछले दिनों बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया था और जानकारी दी थी कि उनकी अपकमिंग फिल्म डंकी का सऊदी अरब शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है। शूटिंग ख़त्म करने ठीक एक दिन बाद शाह रुख का मक्का से वीडियो और फोटो सामने आई थी, जिनमें किंग खान इस्लामी तीर्थयात्रा उमराह करते हुए नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर शाह रुख के उमराह की तस्वीरें छाई हुई थी। अब शाहरुख़ की एक और धार्मिक वीडियो सामने आया है।
May Maa Vaishno Devi bless you always & may you get what you wish for & world will see how amazing you're.. @iamsrk 💖🥰
— Piyu✨ (@iampiyu18) December 12, 2022
Jai Mata Di 🌺🙏#ShahRukhKhan pic.twitter.com/Icmy1RV8on
उमराह के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान रविवार देर रात मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। अपने दोस्तों के साथ शाहरुख खान ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए। लोग उनको पहचान न पाएं इसके लिए शाहरुख खान ने काला चश्मा लगाया था और मास्क लगाकर मंदिर में पहुंचे थे। मगर शाहरुख खान जैसे फिल्मी सितारे को लोग दूर से ही पहचान लेते हैं। ऐसे ही कुछ लोगों ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए चुपके से पहुंचे शाहरुख खान को पहचान लिया।
शाहरुख खान पहले कटरा के एक होटल में पहुंचे थे और कुछ देर आराम करने के बाद वो माता वैष्णो देवी भवन के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान देर रात 12:00 बजे के वहां करीब पहुंचे और मां वैष्णो देवी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई।
वायरल हो रही तस्वीरे और वीडियोज में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान ने ब्लैक कलर की हुड्डी पहन रखी है। जिससे उन्होंने अपना सिर ढका हुआ है। तस्वीरें और वीडियोज में किंग खान का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन उनके साथ चल रही सिक्योरिटी से पता लग रहा है कि वो शाहरुख खान ही हैं।
इससे पहले शाहरुख खान शाहरुख खान का उमराह करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो अहराम (उमराह करने के वक्त पहना जाना वाला कपड़ा) बांधे हुए थे। याद रहे कि शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्मों, ‘पठान’, ‘जवान’ और डंकी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग सऊदी अरब में खत्म की है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए दी थी।