28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को दी वैलेंटाइन्स डे की बधाई, नोरा फतेही को कहा गोल्ड डिगर

भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ शॉकिंग बयान दिया हो। लेकिन एक्ट्रेस के प्रति सुकेश का प्यार कम नहीं हुआ है। ये अदालत में एक बार फिर देखने को मिला। सुकेश ने वैलेंटाइन डे पर अपनी पुरानी माशूका जैकलीन फर्नॅंडेज़ को एक ख़ास सन्देश भेजा है। इसके साथ सुकेश ने नोरा फतेही के लिए भी कुछ कहा है।

जब देश प्यार का दिन मना रहा था तब सुकेश चंद्रशेखर कि अदालत में पेशी हो रही थी। वैलेंटाइन डे के मौके पर सुकेश की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी थी। पेशी के दौरान उसने जैकलीन के लिए प्यारा सा संदेश दे डाला। अदालत से बाहर निकलते वक्त सुकेश ने मीडिया कर्मियों से कहा, ‘उसे (जैकलीन को) हैप्पी वैलेंटाइन्स डे विश करें।’

सुकेश बड़े करीने से बाल कटवाकर, गुच्ची शर्ट और जींस पहने, सशस्त्र कर्मियों से घिरे हुए सुनवाई के लिए आया था। मंगलवार को जैसे ही सुकेश कोर्ट रूम से बाहर निकला, उससे जैकलीन फर्नांडीज द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए सुकेश ने मीडिया वालों से कहा, ”मैं उसके बारे में कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहता। उसके पास कहने के अपने कारण हैं। मैं कुछ नहीं कहना चाहता।”

फर्नांडीज के साथ “रिश्ते” के बारे में पूछे जाने पर, सुकेश ने कहा, “मेरी तरफ से उन्हें वेलेंटाइन डे विश करना।”

सुकेश ने उन आरोपों का भी जिक्र किया जो वह आप के वरिष्ठ नेताओं पर लगाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह आरोपों की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी का इंतजार कर रहे हैं। ईओडब्ल्यू का मामला फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह द्वारा दायर एक FIR से उपजा है, जिन्होंने दावा किया था कि उन्हें सुकेश ने धोखा दिया था, जिसने उनके पति की जमानत दिलाने के बहाने 217 करोड़ रुपये वसूले थे।

More Stories

Latest article

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...