27 C
Mumbai
Tuesday, March 21, 2023

नोरा फतेही ने मुझसे पैसे लेकर मोरक्को में अपना आलीशान घर बनाया, महंगी कार के लिए उसने मेरा जीना मुश्किल कर दिया था- ठग सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा खुलासा 

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर एक के बाद एक कई बड़े खुलासे कर रहा है। इस बार महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज के बीच विवाद और रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सुकेश ने दावा किया है कि नोरा फतेही जांच एजेंसियों को गुमराह कर रही है। उससे रिश्ते रखने के एवज में नोरा ने उससे करोड़ों रूपये वसूले थे और फिर उससे लिए गए पैसों से एक्ट्रेस ने अपने देश मोरक्को में आलिशान घर ख़रीदा है।

महाठग और जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि ने, “आज वह (नोरा) मुझसे एक घर का वादा करने के बारे में बात करती है, लेकिन उसने मोरक्को के कैसाब्लांका में अपनी फैमिली के लिए एक घर खरीदने के लिए मुझसे पहले ही बड़ी रकम ले ली थी। ये सभी नई कहानियां 9 महीने पहले उनके द्वारा दिए गए ईडी के बयान के बाद कानून से बचने के लिए उन्होंने गढ़ी हैं।”

सुकेश चंद्रशेखर ने ने यह भी दावा किया है, “नोरा झूठ बोलकर जांच एजेंसियों को गुमराह कर रही है। नोरा जो दावा कर रही है कि उसे कार नहीं चाहिए थी, या उसने इसे अपने लिए नहीं लिया। यह एक बहुत बड़ा झूठ है। क्योंकि वह मेरी जान के पीछे पड़ी थी कि उसे अपनी कार बदलनी है ‘सीएलए’ के रूप में वह बहुत सस्ती लग रही थी, इसलिए मैंने और उसकी चुनी हुई कार मैंने उसे दे दी।

मैं कोई नयी कहानी नहीं बता रहा हूँ इन सबकी जानकरी जांच एजेंसी को है। ईडी के पास सारे चैट और स्क्रीनशॉट भी हैं इसलिए कोई झूठ नहीं है।  वास्तव में मैं उसे रेंज रोवर देना चाहता था लेकिन चूंकि कार स्टॉक में उपलब्ध नहीं थी और उसे फौरन कार चाहिए थी तो  मैंने उसे बीएमडब्ल्यू एस सीरीज दी जिसे वह लंबे समय तक इस्तेमाल करती रही। मेरे और नोरा के बीच कभी कोई प्रोफेशनल लेन-देन नहीं हुआ, जैसा कि वह दावा कर रही है सिवाय एक बार के कि उसने मेरी चिंता फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसके लिए उसकी एजेंसी को ऑफिशियली पेमेंट की गई थी।

सुकेश ने चिट्ठी में आगे लिखा- जैकलीन और मैं गंभीर रिश्ते में थे। यही वजह है कि नोरा, जैकलीन से जलती थी। मुझे जैकलीन को लेकर भड़काती थी और मेरा ब्रेनवॉश कर रही थी। नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं। सुकेश ने आगे लिखा है कि निक्की तम्बोली और चाहत खन्ना केवल पेशेवर सहयोगी थे और मेरे प्रोडक्शन में काम करने वाले थे। सुकेश ने कहा कि नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं और उसके साथ डेटिंग करना शुरू कर दूं, नोरा मुझे दिन में कम से कम 10 बार कॉल करने की कोशिश करती थी और अगर मैं उसकी कॉल का जवाब नहीं देता था तो वह मुझ पर फोन करते रहने के लिए दबाव डालती थी।

More Stories

Latest article

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर बोले भाईजान ‘ जब जो होना है…हो कर रहेगा’ डैडी सलीम खान ने सारे आउटिंग और प्लान्स कट...

सलमान खान को हाल ही में दोबारा जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्हें ई-मेल के जरिए डेथ थ्रेट मिल रहे हैं।...

एक्टर-डायरेक्टर दीपक तिजोरी को प्रोड्यूसर ने लगाया करोड़ों का चुना, दर्ज कराया ₹2.6 करोड़ की धोखाधड़ी का एफआईआर

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने 2.6 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज कराया है। एक्टर ने को- प्रोड्यूसर मोहन नडार...

DJ Azex की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, डॉक्टर गर्लफ्रेंड और दोस्त जांच के दायरे में- जांच में जुटी है पुलिस

डीजे अजेक्स उर्फ अक्षय कुमार महाराणा मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीजे अजेक्स की प्रेमिका और उसके...

धमकी के बाद Salman Khan के घर के बाहर मुंबई पुलिस तीन लेयर में बढ़ाई सिक्योरिटी, फैंस के इकट्ठा होने पर भी लगी पाबंदी

सलमान खान को लेकर इन दिनों बॉलीवुड और मुंबई पुलिस दोनों में चिंता है। पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को...

कुर्सी की पेटी बाँध लीजिए सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर बिगड़ेगा ‘मौसम’, प्राइम वीडियो पर 22 मार्च को रिलीज़ होगी पठान

सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने...