देश के छह राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को चिट्ठी लिख कर कोरोना के बढ़ते मामलों को कंट्रोल करने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।
मिली जानकरी के मुताबिक़ जिन छह राज्यों को चिट्ठी लिखी गई है उसमें महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat), तेलंगाना (Telangana), तमिलनाडु (Tamil Nadu), केरल (Kerala) और कर्नाटक (Karnataka) शामिल हैं.
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 15 मार्च आते-आते केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राज्य सरकारें टेस्ट (Test), ट्रीट (Treat), ट्रैक (Track), वैक्सीनेशन (Vaccination) पर जोर दें.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, चार महीने के अंतराल के बाद एक दिन में 700 से अधिक कोविड मामले दर्ज किए गए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 4,623 हो गई. देश ने पिछले साल 12 नवंबर को 734 मामले दर्ज किए थे.