ओमीक्रोन के वेरिएंट BF.7 (Omicron variant BF.7) के विस्फोट के कारण ही चीन (China) में एक बार फिर कोरोना की लहर ने कहर बरपाया है. चीन में कोरोना की मौजूदा लहर की वजह से दहशत का माहौल है और अस्पताल मरीजों से खचाखच भरे हुए हैं. वहीं चीन में कोरोना के नए वैरीअंट BF.7 के विस्फोट की खबरों के बीच अब भारत में भी BF.7 वैरिएंट की दस्तक हो चुकी है. गुजरात 2 और उड़ीसा में एक मरीज इससे पीड़ित मिले हैं.
लोगों के मन में अब यह बात आ रही है कि BF.7 क्या है यह कितना खतरनाक है आइए जानते हैं इसके लक्षण क्या है? इससे बचने का क्या तरीका है? दरअसल कोई भी वायरस जब म्युटेंट में तब्दील होता है तो आगे चलकर अपने वैरिएंट और सब वैरिएंट बनाता है. SARS CoV2 वायरस कोरोना का मुख्य वायरस है और ओमीक्रोन इसका म्यूटेंट था और BA.1 और BA.2 इसके वैरिएंट थे.
मौजूदा BF.7 वैरिएंट मुख्य वैरीअंट के मुकाबले 4.4 गुना ज्यादा प्रभावशाली है. लोगों को लगे टीके इसे नष्ट करने में बहुत कम सक्षम है और इसीलिए यह वैरिएंट तबाही मचा सकता है. लेकिन चिकित्सक अध्ययन के अनुसार BF.7 इस समय भारत में जो पाया जा रहा है वह बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं है ऐसे में मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है.
इसके लक्षण की अगर बात की जाए इसके लक्षण में बुखार, गले में खराश, खांसी, नाक बहना, कमजोरी और थकावट होती है कुछ लोगों को उल्टी, दस्त की शिकायतें भी दिख सकती है ऐसा हो तो करीबी डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें और यह जानलेवा नहीं है इससे घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन भारत में इसका संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है.