शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का टोटल कलेक्शन 500 करोड़ के पार पहुंच चुका है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करते हुए यह साफ कर दिया था कि शाहरुख खान का स्टारडम अभी भी जिंदा है और वह अभी भी इस इंडस्ट्री के किंग खान हैं। बात करें फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो यह भी बुलेट की रफ्तार से भागा है और हर रोज तकरीबन ₹100 करोड़ की ग्रोथ देखने मिली है। इस बीच ‘पठान’ को मिल रही जबरदस्त कामयाबी के बीच एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स थिएटर में पहुंची थीं। गेयटी गैलेक्सी पहुंची एक्ट्रेस को इस दौरान पहचानना मुश्किल हो गया था। एक्ट्रेस थिएटर में ‘पठान’ के लिए फैंस का रिएक्शन देखने पहुंची थी। जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
वीडियो में नजर आ रहा है कि दीपिका ने अपने चेहरे को पूरी तरह कवर किया हुआ था, पठान एक्ट्रेस कंप्लीट ब्लैक लुक में स्पॉट हुईं। दीपिका के बॉडीगार्ड्स एक्ट्रेस को भीड़ से बचाते दिखे, दीपिका ने मैचिंग कैप और फेस मास्क के साथ ऑल ब्लैक लुक से सबको चौंका दिया।
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रहाम स्टारर फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने दुनियाभर में चार दिनों में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।