27 C
Mumbai
Wednesday, March 29, 2023

सतीश कौशिक के हत्या का आरोप लगाने वाली सान्वी मालू का बयान दर्ज करेगी पुलिस, महिला का आरोप की उनके पति ने कराई है हत्या 

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक की मौत से इंडस्ट्री सदमे में हैं। प्रारंभिक जांच में उनकी मौत प्राकृतिक लग रही थी, लेकिन हाल ही में इस केस में नया मोड़ आया। एक बड़े बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी सान्वी ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखा। उन्होंने दावा किया कि सतीश कौशिक की मौत एक हत्या है, जिसे विकास मालू ने अंजाम दिया। इसके पीछे 15 करोड़ रुपये का लेन-देन है। सान्वी मालू के इस आरोप को दिल्ली पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पार्टी के दिन मौजूद करीब 1 दर्जन लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। फ़िलहाल दिल्ली पुलिस 174 CRPC के तहत ही मामले की जांच कर रही है। फार्म हाउस के मालिक विकास मालू का बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है पुलिस जिसमें उसने सतीश कौशिक की तबियत खराब होने की बात बताई थी।

विकास मालू की पत्नी का बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस ने उस से संपर्क किया था लेकिन उसने अब तक अपना बयान दर्ज नहीं करवाया है। विकास मालू की पत्नी का बयान दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस दोबारा विकास मालू का बयान दर्ज कर सकती है।

सतीश कौशिक की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस अब तक सतीश कौशिक के PA, फार्म हाउस के मालिक, गार्ड, फार्म हाउस में उस दौरान मौजूद गेस्ट समेत कुल मिलाकर अब तक 20 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक अब तक सतीश कौशिक के परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की बात ही सामने आई है. विसरा जांच के लिए भेजा गया है।

More Stories

Latest article

अपनी माँ की सलाह पर मैंने 30 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज़ कराए थे, उसके बाद बहुत आज़ाद महसूस किया: प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शादी के बंधन में बंधे चार साल पूरे हो गये हैं। दोनों एक प्यारी...

आकांक्षा दुबे केस : मौत वाली रात आकांक्षा दुबे के कमरे में कौन था वो अंजान शख्स? 17 मिनट तक रुका, एक्ट्रेस के साथ...

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में एक और नया ट्विस्ट आ गया है। सूत्र बताते हैं कि जिस रात एक्ट्रेस ने खुदकुशी की...

AAP नेता Raghav Chadha के साथ शादी की खबरों पर Parineeti Chopra का पहली बार आया जवाब, वीडियो देखकर आप भी समझ जाएंगे 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...