26 C
Mumbai
Tuesday, March 28, 2023

माँ बनने वाले हैं Dipika Kakkar, पति शोएब ने बताया कैसे फरवरी में miscarriage के बाद टूट से गए थे दोनों- अब संग फोटो शेयर कर किया ऐलान 

टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर कपल हैं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ औइर उनके एक्टर पति शोएब इब्राहिम। दोनों की ये जोड़ी सोशल मीडिया पर जबरदस्त हिट हैं। शोएब और दीपिका अक्सर व्लॉगिंग के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। इस जोड़े का का रील वीडियो और फैमिली फोटोज जमकर वायरल होते हैं। इस बीच इस जोड़े ने अपने फैंस के साथ एक ज़बरदस्त खुशखबरी शेयर की है। इस जोड़े ने जानकारी दी है की टीवी के पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के घर जल्द ही किलकारियां गूजंने वाली है। पिछले कई दिनों से चल रही खबरों पर आखिरकार दीपिका ने मोहर लगा दी हैं। जी हां, दीपिका कक्कड़ मां बनने वाली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ शेयर की है।

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने प्रेग्नेंसी का ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों साथ बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों ने सिर पर कैप पहनी हुई है, जिसपर लिखा है मॉम और डैड। इस फोटो को शेयर करते हुए शोएब ने लिखा- “आप सभी के साथ ये खबर अपने दिल में खुशी, शुक्र, उत्साह और थोड़ी नर्वसनेस के साथ शेयर कर रहे हैं। हमारी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत फेज है। हां, हम जल्द ही अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। जल्द हम मां-बाप बनेंगे। हमारे बच्चे के लिए आपके ढेर सारे प्यार और दुआ की जरूरत है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

शोएब और दीपिका की इस अनाउंसमेंट ने फैंस का दिन बना दिया है। फैंस लगातार उनकी पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘बहुत-बहुत मुबारक मम्मी-पापा को।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘माशाअल्लाह बधाई हो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘आप दोनों को दिल से मुबारक, अल्लाह नन्हीं सी जान को बहुत खुशियों से नवाजे, और मैं दुआ करती हूं कि उसका स्वास्थ अच्छा रहे।’

2018 में हुई थी शोएब -दीपिका की शादी
गौरतलब, है कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने साल 2018 में शादी की थी। इस शादी में कपल के करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुआ था। अब 5 साल बाद कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है।

More Stories

Latest article