28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

‘गोल्ड डिगर’ कहे जाने पर भड़कीं Divya Agarwal, ट्रोल्स को कहा- ‘मेरे पास्ट रिलेशनशिप पर बात न करें’

‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर रह चुकी दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal Engagement) अपनी सगाई को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) को करीब 4 सालों तक डेट किया था. हालांकि, मार्च 2022 में उनका ब्रेकअप हो गया था. अब ब्रेकअप के 9 महीने बाद अपूर्व के साथ उनकी अचानक सगाई कुछ लोगों को रास नहीं आई, जिसकी वजह से वे दिव्या को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.

दिव्या अग्रवाल ने अपने बर्थडे बैश की तस्वीरें शेयर कर अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी और सगाई की अनाउंसमेंट की थी. दिव्या अपनी सगाई की वजह से सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल की जा रही हैं. उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ तक कहा जा रहा है. अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को लेकर बात की है.

दिव्या अग्रवाल ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कमेंट नहीं करना चाहिए. साथ ही उन्होंने वरुण सूद के रिएक्शन पर भी बात की. उन्होंने कहा, “मैं वरुण सूद के रिएक्शन पर कमेंट नहीं करना चाहती, लेकिन मैं अपनी सगाई के संबंध में फैंस से कुछ संवेदनशीलता की उम्मीद करूंगी. मैं कई रिलेशनशिप में रही हूं और इसके बारे में हमेशा खुली रही हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होना चाहिए कि लोग कुछ भी मेरी पर्सनल लाइफ पर कह सकते हैं.”

दिव्या अग्रवाल ने आगे कहा, “अब मेरी सगाई हो गई है और उन्हें कुछ संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और मेरे पिछले रिश्ते के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. मैं बहुत खुश जगह पर हूं और अपूर्व के साथ अपनी आगे की जिंदगी देख रही हैं.” बता दें कि, दिव्या वरुण सूद से पहले तीन सालों तक अपूर्व के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. एक्ट्रेस का कहना था कि, वरुण से ब्रेकअप के बाद उन्हें फिर अपूर्व में प्यार मिला.

More Stories

Latest article

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...