28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

दिव्या अग्रवाल ने वीडियो पोस्ट कर डायरेक्टर अनुराग कश्यप से माँगा काम, कहा- मुझे कोई शर्म नहीं है……खैरात में नहीं ऑडिशन ले लीजिये

बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने निर्देशक अनुराग कश्यप से काम की मांग की है। उनका वीडियो वायरल हो गया है। एक्ट्रेस  दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो जारी कर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से काम मांगा है। वीडियो में उन्होंने कहा, “आपके साथ काम करना चाहती हूं…खैरात में आपका वेब शो या फिल्म नहीं चाहिए…बस ऑडिशन देने का ज़रिया बता दीजिए।” वहीं कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बेवकूफ कह सकते हैं लेकिन सबके सामने काम मागूंगी…मुझे कोई शर्म नहीं है।”

दिव्या अग्रवाल कह रही है कि उन्होंने पिछले 15 वर्षों से इंडस्ट्री में काफी काम किया है। हालांकि, उन्हें अभी भी इस बात का अंदाजा नहीं लग पाया है कि कैसे ऑडिशन दिया जाता है या कैसे बड़ी फिल्मों के लिए अप्रोच किया जाता है। इसके चलते वह ओपन लेटर उनके नाम दे रही है। उन्होंने अपने फैंस से भी अपील की कि उनका यह ओपन लेटर में अनुराग कश्यप तक पहुंचाने का प्रयास करें। वीडियो में उन्होंने अनुराग कश्यप को टैग भी किया है। वह उनसे काम मांगती नजर आ रही है।

दिव्या अग्रवाल की वीडियो को इंस्टाग्राम पर 69 हजार के करीब लाइक्स मिले हैं। वहीं, इस पर साढ़े 7 सौ के करीब कमेंट किए गए हैं। कई लोगों ने दिव्या अग्रवाल को इस वीडियो को लेकर ट्रोल भी किया है। वीडियो शेयर करते हुए दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘यह ओपन लेटर अनुराग कश्यप के लिए है। आप मुझे पागल कह सकते हैं लेकिन मैं यह काम मांगूंगी सबके सामने। मुझे कोई शर्म नहीं

 

More Stories

Latest article

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...