28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

जुग जुग जियो : दुल्हनियाँ कियारा आडवाणी परिवार संग जैसलमेर के लिए रवाना, एयरपोर्ट से सामने आयी तस्वीरें- सिद्धार्थ का परिवार भी पहुंचा

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के फंक्शन आज से शुरू हो जाएंगे। राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में दोनों की शादी के साड़ी रस्में होंगी । कहा जा रहा है की दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिवार सीधे दिल्ली से पहुँच रहा है। वहीँ दुल्हनियाँ कियारा भी अपने परिवार के संग जैसलमेर के लिए रवाना हो गयीं हैं। कियारा आडवाणी अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट की गयीं। उनके साथ उनका पूरा परिवार भी साथ था।

मीडिया की मौजूदगी देखकर कियारा ने हाथ तो हिलाया लेकिन बिना कुछ कहे निकल गयीं। लेकिन उनके चेहरे पर शादी की ख़ुशी और रौनक दोनों दिखाई दे रहा था। सूत्रों की मानें तो कियारा अपने पूरे परिवार के साथ चार्टर से जैसलमेर पहुँच रहीं हैं। खबर है इस शादी में सिद्धार्थ और कियारा की क्लोज फैमिली के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से कुछ गिने चुने सेलेब्स शामिल होंगे। उनके लिए भी विशेष इंतज़ाम किये गए हैं। कियारा आडवाणी को मेहंदी लगाने के लिए मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट Veena Nagda राजस्थान पहुंच चुकी हैं। शादी में कियारा आडवाणी मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए ड्रेस पहनेंगी। सिद्धार्थ और कियारा की शादी 6 फरवरी को होगी।

अब इतने सारे दोस्त और रिश्तेदार जिस शादी में मौजूद हों वहां पर जोरदार सेलिब्रेशन होना तो लाजमी है। जहां तक बात है शादी में शरीक होने वाले बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की तो फंक्शन में करण जौहर, शाहिद कपूर, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, मनीष मल्होत्रा, ईशा अंबानी और सलमान खान जैसे तमाम बड़े चेहरों के शरीक होने की खबर है।

More Stories

Latest article

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...