25 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

मशहूर पेंटर गुरु दत्त की बहन ललिता आजमी का निधन, आमिर खान की फिल्म ‘तारे ज़मीं पर’ में किया था काम, कलाकारों ने बताया बड़ी क्षति 

दिग्गज कलाकार ललिता लाजमी (Lalita Lajmi) का सोमवार को निधन हो गया। वह 90 साल की थीं। ललिता लाजमी (Lalita Lajmi) निर्देशक-अभिनेता गुरु दत्त की बहन थीं। उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर‘ में काम किया था। फिल्म में उनका स्पेशल अपीयरेंस(special appearance) था। ललिता लाजमी एक सेलिब्रिटी पेंटर थीं। उनके निधन (death) की जानकारी जहांगीर निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर दी। नोट में लिखा गया कि उनका आर्टवर्क उनके काम में दिखता था। वह खुद से सीखी हुई आर्टिस्ट थीं।

फाउंडेशन (foundation) ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ललिता लाजमी के निधन की खबर से हमें बेहद दुख हुआ है। लाजमी को शास्त्रीय नृत्य में गहरी रुचि थी और वह खुद से सीखी हुई कलाकार थीं। उनके काम में परफॉर्मेंस का एक एलिमेंट था जिसे उनके आर्टवर्क “डांस ऑफ लाइफ एंड डेथ” में देखा जा सकता है।‘

पोस्ट पर यूजर्स उनके निधन पर शोक जता रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं, ‘कमाल की इंसान और सेंसेटिव आर्टिस्ट थीं। मैंने ललिता से बहुत कुछ सीखा है। उनकी आत्मा को शांति मिले।‘ एक अन्य ने कहा, ‘मैं 3 दिन पहले उनके एग्जीबिशन में गया था। बेहद दुखद।‘ एक ने लिखा, ‘ललिता जी, मौत आपको कहीं नहीं ले गई, आप यहीं हैं और यह सब बस जीवन और मृत्यु का नृत्य है।‘

कवि पिता, लेखिका मां और कलाकार भाई
पिता कवि थे और मां लेखिका। मध्यमवर्गीय परिवार में मैं चार भाइयों के बीच इकलौती बहन थी, जिसे प्यार से सब लल्ली बुलाते। भाई गुरुदत्त सबसे बड़े थे। ललिता लाजमी की बेटी कल्पना लाजमी थीं। वह हिंदी सिनेमा की मशहूर डायरेक्टर थीं। 2018 में कल्पना की मौत किडनी कैंसर से हो गई थी। ललिता लाजमी ने बताया था कि जब उनकी बेटी बीमार थीं तो उस वक्त इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने उनकी मदद की थी। इनमें आमिर खान, आलिया भट्ट, सोनी राजदान, नीना गुप्ता रोहित शेट्टी, करण जौहर और सलमान खान थे।

More Stories

Latest article